इस बीमारी के चलते अस्‍पताल में भर्ती हुए सोनू निगम, आईसीयू में हुआ इलाज

लाखों लोगों के दिलों में अपनी सुरीली आवाज से राज करने वाले बॉलीवुड के जाने माने गायक सोनू न‍िगम (Sonu Nigam) को नानावटी अस्‍पताल (Nanavati Hospital) में आईसीयू (Sonu Nigam Hospitalized) में भर्ती कराया गया। स्‍पॉटबॉय के मुताबिक, सोनू निगम को बांद्रा कुर्ला कॉम्‍पलैक्‍स पर कुछ खा रहे थे, तभी उन्‍हें त्‍वचा पर एलर्जी होने का अहसास हुआ। इसके बाद उन्‍होंने उन्‍होंने एंटी एलजिर्क दवाई ली लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद सोनू निगम ने नानावटी अस्‍पताल जाना उचित समझा।

र‍िपोर्ट की मानें तो नानावटी अस्‍पताल प्रशासन ने सोनू निगम को आईसीयू में रखने का फैसला किया और तुरंत इलाज शुरू कर दिया। दो दिन अस्‍पताल में रहने के बाद अब सोनू निगम की हालत में सुधार है। अस्‍पताल की मानें तो सोनू निगम ठीक हो चुके हैं और ओडिशा में होने वाली म्‍यूजिक कॉन्‍सर्ट के लिए चले गए हैं। 'संदेशे आते है', 'कल हो ना हो' और 'सूरज हुआ मद्धम' जैसे द‍िलकश गानों को अपनी आवाज देने वाले बॉलीवुड के जाने माने पार्श्‍व गायक सोनू न‍िगम ने शादी पार्ट‍ियों और स्‍टेज प्रोग्राम्‍स में गाकर अपने कर‍ियर की शुरुआत की थी। 4 साल की उम्र से गायकी की शुरुआत करने वाले सोनू न‍िगम फ‍िल्‍मों में गाने का सपना लेकर मुंबई पहुंचे थे और यहां उन्‍होंने मोहम्‍मद रफी के गाने गाना शुरू क‍िया।