दीपिका पादुकोण के JNU जाने को लेकर सोनाक्षी सिन्हा ने किया ट्विट, कहा - आपका कदम तारीफ के काबिल

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के जाने पर लगातार लोगों के रिऐक्शंस आ रहे हैं। कुछ लोग इसे दीपिका का फिल्म प्रमोशन बता रहे तो वही कुछ लोग एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे है। कार्तिक आर्यन ने दीपिका की तारीफ की है तो वही कंगना रानौत की बहन रंगोली चंदेल ने दीपिका पादुकोण के JNU विजिट को पीआर स्टंट बताया हैं।

इसी बीच सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने भी इस मामले पर ट्वीट किया है। उन्होंने दीपिका पादुकोण की तारीफ की है और लिखा है, आप किसी भी पार्टी को सपॉर्ट करते हों, 'क्या आप हिंसा को सपॉर्ट करते हैं? क्या खून से सने स्टूडेंट्स और टीचर्स के विजुअल्स देखकर आप हिले नहीं? अब हम हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठ सकते। दीपिका का वहां जाना और बाकी लोगों का आवाज उठाना तारीफ के काबिल है। यह चुप रहने का वक्त नहीं है।'

दीपिका पादुकोण के इस कदम से ट्विटर यूजर्स के एक वर्ग में नाराजगी है, जिसकी वजह से दीपिका की आगामी फिल्म 'छपाक' का वे बहिष्कार कर रहे हैं। इशी घोष से दीपिका की मुलाकात के बाद ट्विटर पर #दीपिकापादुकोण 34.8 हजार ट्वीट के साथ ट्रेंड कर रहा है। एक यूजर ने लिखा, बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण छात्रों का समर्थन करने के लिए जेएनयू में आईं। वह ग्राउंड जीरो पर हैं, यह जानने के बाद कि उन्हें आरडब्ल्यू के गुंडों का सामना करना पड़ सकता है, जो दो दिनों में रिलीज होने वाली उनकी फिल्म का बहिष्कार करने का प्रयास करेंगे। आमतौर पर राजनीतिक मुद्दों पर चुप रहने वाली दीपिका का यहां आना बहुत बड़ी बात है।

टि्वटर एक यूजर ने पोस्ट किया, 'छपाक' अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी' और रजनीकांत की फिल्म 'दरबार' के साथ रिलीज हो रही है। 'छपाक' तब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकता जब तक कि हम इसे लेकर बड़ा विवाद न खड़ा कर दें और मुफ्त में इसका प्रचार न कर दें।

वहीं बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने दीपिका के इस कदम की तारीफ की है। इस फेहरिस्त में सबसे पहले डायरेक्टर अनुराग कश्यप का नाम शामिल है। उन्होंने दीपिका के सपोर्ट में ट्वीट कर लिखा- किसी भी प्रजाति में फीमेल हमेशा से ही ताकतवर थी, है और रहेगी। छपाक का पहला दिन सारे शो। वो सभी लोग जो हिंसा के खिलाफ खड़े हैं उन्हें बुक माई शो पर जाना चाहिए और इन लोगों को दिखा देना चाहिए। एक साइलेंट बयान देने का समय आ गया है जो सबसे ज्यादा मारक साबित होगा।

अनुराग ने दूसरे ट्वीट में लिखा- ये नहीं भूलना चाहिए कि दीपिका इस फिल्म की प्रोड्यूसर्स में से भी हैं। उन्होंने ज्यादा रिस्क उठाया है। मेरे दिल में दीपिका के लिए बेहद इज्जत है।

बता दें कि रविवार को नकाबपोश लोगों की एक भीड़ ने यहां दक्षिण दिल्ली स्थित जेएनयू परिसर में घुस कर तीन छात्रावासों में विद्यार्थियों को निशाना बनाया था। डंडों, सरिया और पत्थरों से हमला किया था। छात्रावास में विद्यार्थियों पर हमला किया गया था और खिड़कियां, फर्नीचर तथा निजी सामान तोड़ दिये थे। उन्होंने एक महिला छात्रावास में भी हमला किया था। इसके बाद दीपिका पादुकोण मंगलवार को जेएनयू कैंपस पहुंचीं और घायल स्टूडेंट्स से मिलीं। दीपिका की यह विजिट कुछ लोगों को नागवार गुजरी और उन्होंने छपाक का विरोध किया। दीपिका की फिल्म छपाक जो कि ऐसिड अटैक सर्वाइवर्स पर आधारित है, 10 जनवरी को रिलीज हो रही है।