सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘डबल एक्सएल’ 4 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म में सोनाक्षी के साथ हुमा कुरैशी भी नजर आई है। हालाकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। डबल एक्सएल ने थियेटर्स पर काफी धीमी शुरुआत की है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म स्टार सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की फिल्म ने थियेटर्स से कुल 12-15 लाख रुपय की कमाई करने में सफल हुई है। ये आंकड़े भी काफी निराशाजनक है। इस बीच सोनाक्षी ने अपने दिलकश फोटोशूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
सोनाक्षी इस फोटोशूट में ब्लैक शिमरी बॉडीकॉन ड्रेस पहन रखी है। मेकअप की बात करे तो एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप लगा रखा है और बालों को खुला छोड़ा हुआ है। सोनाक्षी ने अपने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में बताया कि वह बिग बॉस के घर में ‘डबल एक्सएल’ को प्रमोट करने वाली हैं। उनका लुक वहीं का है।