Singer KK Death: 'शादियों में नहीं गाता, चाहे 1 करोड़ रुपये ही क्यों ना मिले'

म्यूजिक इंडस्ट्री के कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज देने वाले शानदार सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ (KK) का अचानक 53 साल की उम्र में कोलकाता में निधन हो गया। इतने दिग्गज सिंगर का यूं चले जाना म्यूजिक जगत के लिए एक ऐसा नुकसान है, जिसकी भरपाई ही नहीं की जा सकती है। केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम थे। उन्होंने अपने करियर में ढेरों गाने गाए और शोहरत कमाई। उन्हें फिल्मों के साथ-साथ अलग-अलग कॉन्सर्ट्स और इवेंट्स में भी गाने के ऑफर्स मिलते थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि केके बाकी सिंगर्स की तरह शादियों में गाना पसंद नहीं करते थे।

केके से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या उन्होंने एक सिंगर के तौर पर किसी ऑफर को ठुकराया है? इसपर उन्होंने कहा था- 'हां, मैं वेडिंग फंक्शन्स में गाने से इनकार कर देता हूं, फिर चाहे मुझे उसके लिए 1 करोड़ रुपये ही क्यों ना मिले।'

होटल में करते थे काम

केके ने सोनी म्यूजिक इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया था कि म्यूजिक इंडस्ट्री में काम करने के लिए साल 1994 में मुंबई जाने से पहले उन्होंने होटल इंडस्ट्री में काम किया था।

हरिहरन के कहने पर आए मुंबई

केके ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में शेयर किया था कि वह एक बार दिल्ली में कहीं गा रहे थे, जहां उनपर सिंगर हरिहरन की नजर पड़ी। हरिहरन ने उनकी सिंगिंग की तारीफें की और उन्हें (केके) मुंबई जाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके कई समय बाद केके ने मुंबई का रुख किया।

केके के करियर को 'तड़प तड़प...' गाने से मिली थी नई उड़ान

कृष्ण कुमार कुन्नथ उर्फ केके की बातों से साफ जाहिर है कि उनका पहला और आखिरी प्यार सिर्फ संगीत ही था। हिंदी फिल्मों में केके का पहला गाना फिल्म 'माचिस' का 'छोड़ आए हम वो गलियां...' था। लेकिन फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के गाने 'तड़प तड़प..' से केके को ऐसी शोहरत मिली। वो भी ऐसी कि फिर कभी उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनका ये गाना आज भी लोगों की आंखें नम कर देता है।