फैंस के मन में उठ रहा सवाल - कॉन्सर्ट के दौरान ऐसा क्या हुआ कि दुनिया को अलविदा कह गए सिंगर KK?

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुनाथ यानी केके का मंगलवार रात कोलकाता में 53 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। केके के निधन (Singer KK passes away) से बॉलीवुड समेत सिंगर के तमाम फैंस को गहरा सदमा पहुंचा है। हर किसी की आंखें इस समय नम हैं। देश और दुनिया म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े लोग उन्हें याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं। केके से नई पीढ़ी कि सिंगर्स काफी प्रेरित रहे हैं। अपने निधन से पहले केके कोलकाता के Nazrul Mancha में एक कॉन्सर्ट में गाना गा रहे थे। लेकिन कॉन्सर्ट के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वो गिर गए। केके की तबीयत बिगड़ती देख उन्हें नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इतने बड़े सिंगर की अचानक निधन की खबर ने उनके फैंस को बुरी तरह हिलाकर रख दिया है। कई लोग ये जानना चाहते हैं कि कॉन्सर्ट के दौरान ऐसा क्या हुआ कि वो हमेशा के लिए सबसे दूर चले गए।

केके की मौत को लेकर पहले यह बात सामने आई कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। हार्ट अटैक आने की वजह से ही केके का निधन हुआ है। लेकिन अब केके की मौत के मामले में नई जानकारी सामने आ रही है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, केके के सिर और चेहरे पर चोट के निशान भी पाए गए है। ऐसे में पुलिस ने 'अप्राकृतिक मौत' का केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। केके का आज कोलकाता के अस्पताल में पोस्टमार्टम होगा।

केके दो दिन के कॉन्सर्ट के लिए कोलकाता आए हुए थे। उनका सोमवार को भी एक कॉन्सर्ट हुआ था। विवेकानंद कॉलेज में उन्होंने वो प्रोग्राम किया था। लेकिन दूसरे दिन कॉन्सर्ट के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और देखते ही देखते वो सभी को हमेशा के लिए छोड़कर चले गए।