चौथी बार भी कनिका कपूर निकलीं कोरोना पॉजिटिव

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) ने कुछ दिनों पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की बात कुबूली थी। जिसके बाद वह उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ के एसजीपीजीआई अस्पताल में अपना इलाज करा रही हैं। लेकिन इस बीच कनिका के स्वास्थ्य को लेकर चौकाने वाली बात सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक कनिका का चौथा टेस्ट भी कोरोना पॉजिटिव निकला है। हालांकि, इस बीच यह खबर भी सामने आई थी कि भले ही वह कोरोना की जद से बाहर नहीं निकल पा रही हैं, लेकिन इस समय उनकी हालत स्थिर है।

बता दें कनिका कपूर 9 मार्च को लंदन से वापस आईं थी, जिसके बाद 20 मार्च को उन्होंने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की बात दुनिया को बताई थी। इसके बाद लगातार उन पर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर छुपाने और लापरवाही के आरोप लगते आ रहे हैं। हालांकि, सिंगर का कहना है कि जब वह भारत वापस आईं थीं तो देश में सेल्फ आईसोलेशन जैसी कोई व्यवस्था लागू नहीं की गई थी, बल्कि 10 मार्च को लोग होली खेल रहे थे।

बता दें कनिका के साथ ही ही लखनऊ (Lucknow) में भर्ती केजीएमयू के बाकी सात मरीजों की हालत भी पहले से ठीक है, जिसे लेकर सरकार ने राहत की सांस ली है। लखनऊ में अभी तक 8 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए जा चुके हैं, गुरुवार को भी पांच लोगों के सैंपल लिए गए थे। जिनमें से सभी लोगों की मेडिकल रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है।