सिंगर अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य का 35 साल की उम्र में निधन

सिंगर अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का 35 साल की उम्र में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनको किडनी की समस्या थी। वह इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थे। संगीत जगत के लिए ये बुरी खबर है। आदित्य के जाने से पौडवाल परिवार के लिए ये मुश्किल की घड़ी है।

साल 2020 हर तरह से बुरा साबित हो रहा है। कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। अब तक इरफान खान, ऋषि कपूर, वाजिद खान और सुशांत सिंह राजपूत सहित कई लोगों की मौत की खबर आ चुकी है। इसके अलावा एक के बाद एक सेलेब्स और दिग्गज पर्सनालिटीज का रुखसत होना भी लोगों को निराश कर दे रहा है। अब इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का 35 साल की उम्र में ही निधन हो गया है। इस बात की जानकारी सिंगर-म्यूजीशियन शकर महादेवन ने दी।

सिंगर-कम्पोजर शंकर महादेवन ने फेसबुक पर इस दुखद खबर की पुष्टि करते हुए लिखा- 'यह खबर सुनकर दिल टूट गया। हमारे प्यारे आदित्य पौडवाल अब इस दुनिया में नहीं रहे। मुझे अभी भी इस खबर पर विश्वास नहीं हो रहा है। क्या गजब के संगीतकार और नेक इंसान था वो। दो दिन पहले ही मैंने एक गाना गाया था जिसकी प्रोग्रामिंग उन्होंने बहुत खूबसूरती से की थी। अब अचनाक इस खबर के आने से दिल एकदम टूट गया है। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं भाई, तुम्हारी याद आएगी।'

बता दें कि पौडवाल परिवार की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

आदित्य म्यूजिशन थे। उनका नाम भारत के सबसे कम उम्र के संगीत निर्देशक के रूप में 'लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड्स' में दर्ज है। आदित्य ने अपनी मां अनुराधा पौडवाल के साथ भजन भी गाए हैं।

70 के दशक से फिल्मों में सक्रिय अनुराधा पौडवाल

अनुराधा पौडवाल की बात करें तो वे 70 के दशक से बॉलीवुड इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। 1973 से वे इंडस्ट्री में गाने गा रही हैं। उन्हें भक्ति सॉन्ग्स गाने के लिए भी जाना जाता है। उनके कई सारे एल्बम्स सुपरहिट रहे हैं। बॉलीवुड में भी वे अभिमान, लहू के दो रंग, अमर दीप, एक दूजे के लिए, रंग बिरंगी, सौतन, नगीना, संसार, इंसाफ, तेजा, आवरगी, स्वर्ग, दिल, आशिकी, बेटा, मेला, रिश्ते, जूली, जमीर और कलयुग जैसी फिल्मों में गाने गा चुकी हैं।