सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शुरू की ‘शेर शाह’ के लिए कड़ी ट्रेनिंग, कैप्टन विक्रम बत्रा के रूप में आएंगे नजर

लम्बे अरसे से एक अदद सफलता को तरस रहे अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में परिणीति चोपड़ा के साथ वाली फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म की शूटिंग समाप्त करने के तुरन्त बाद ही उन्होंने कैप्टन विक्रम बत्रा की जिन्दगी पर बनने जा रही फिल्म ‘शेर शाह’ के लिए कड़ी ट्रेनिंग के दौर से गुजरना शुरू कर दिया है। यह फिल्म परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की बॉयोपिक है, जिन्होंने कारगिल युद्ध में दुश्मनों से युद्ध में जान गंवा दी थी। इसका निर्माण विष्णु वर्धन कर रहे हैं। सिद्धार्थ ने इसके लिए कड़ी तैयारी शुरू कर दी है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी शेयर की थी, जिसमें वे गन पकड़े नजर आ रहे हैं। निर्माता इस फिल्म को ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘केसरी’ की तर्ज पर ही बड़े स्केल पर बनाएंगे।

गौरतलब है कि इस फिल्म में भारत के इतिहास के सबसे कठिन मिलिट्री ऑपरेशन की कहानी दिखाई जाएगी। इस मिशन का निकनेम था शेर शाह (लॉयन किंग) जो पाकिस्तानी आर्मी द्वारा दिया गया था। इसी महीने से शूट शुरू होने की उम्मीद है। यह फिल्म वर्ष 2020 में प्रदर्शित की जाएगी। सिद्धार्थ ने खुलासा किया है कि वह बचपन से ही हथियारों के शौकीन रहे हैं। मेरे पिता ने मुझे बचपन में एक गन दी थी, जैसी 1990 में आई होम अलोन में इस्तेमाल की गई थी। बात करें सिद्धार्थ के वर्क फ्रंट की तो वे ‘जबरिया जोड़ी’ और ‘मरजावां’ में भी नजर आएंगे। ‘मरजावां’ का निर्देशन मिलाप झावेरी ने किया है जिन्होंने गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर ‘सत्यमेव जयते’ सरीखी फिल्म दी है।