गत बुधवार को अभिनेता प्रभास की 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘साहो (Saaho)’ का टीजर जारी किया गया था। इस टीजर को दर्शकों का धमाकेदार रिसपॉन्स मिला है। फिल्म को लेकर दर्शक कितना क्रेजी है इसका सबूत इस बात से मिल रहा है कि इसे अब तक 3 करोड़ से ज्यादा दर्शकों ने देख लिया है।
‘साहो (Saaho)’ के टीजर को चार भाषाओं में प्रदर्शित किया गया है। इसमें से सिर्फ हिन्दी टीजर को ही यूट्यूब पर 3,38,53,349 व्यूज मिल चुके हैं। इसी समय सीमा में फिल्म के तमिल टीजर को डेढ़ करोड़, तेलुगू टीजर को 2.5 करोड़ और मल्यालम टीजर को 30 लाख से ज्यादा बार देखा गया।
300 करोड़ के बजट के साथ बनाई गई इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के टीजर में फिल्म में डाले गए शानदार वीएफएक्स इफेक्ट्स, धांसू ऐक्शन सीन्स और माइंड ब्लोइंग म्यूजिक की झलक दर्शकों को देखने को मिली है। साल 2017 में शुरू हुई फिल्म की शूटिंग इस साल खत्म हुई है। अब यह फिल्म अपने फाइनल लुक की ओर बढ़ रही है और 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
साहो में प्रभास के साथ ही श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। टीजर में उनके द्वारा किए गए एक्शन दृश्यों को भी शामिल किया गया है। इनके अलावा जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, एवलिन शर्मा, मुरली शर्मा जैसे सितारे भी फिल्म में अहम किरदार निभाते दिखेंगे।