बाहुबली फेम निर्देशक एस.एस.राजामौली इन दिनों एक और मल्टी स्टारर बिग बजट फिल्म ‘आरआरआर’ का निर्माण कर रहे हैं। इस फिल्म में कुछ सप्ताह पूर्व ही उन्होंने रामचरण तेजा के अपोजिट हिन्दी फिल्मों की ख्यातनाम अभिनेत्री आलिया भट्ट को लिया था और अब समाचार प्राप्त हो रहे हैं कि फिल्म के दूसरे सितारे जूनियर एनटीआर के सामने श्रद्धा कपूर को लिया जाएगा। श्रद्धा कपूर, आलिया से पहले ही साउथ फिल्मों में एंट्री कर चुकी है। इन दिनों वे बाहुबली प्रभास के साथ फिल्म ‘साहो’ की शूटिंग कर रही हैं। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार इसीलिए उनका नाम इस फिल्म नायिका की दौड़ में चल रहे नामों में पहले नम्बर पर चल रहा है। राजामौली की इस फिल्म में बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन भी एक अहम् किरदार निभा रहे हैं।
ज्ञातव्य है कि ‘आरआरआर’ में जूनियर एनटीआर के अपोजिट पहले ब्रिटिश मॉडल और अभिनेत्री डेजी एगर को लिया था। लेकिन पिछले दिनों इस फिल्म से उन्होंने किनारा कर लिया था। इस बात की घोषणा स्वयं फिल्म के निर्माताओं ने दी थी। अब उनकी जगह फिल्म में दोबारा एक और नायिका की तलाश शुरू हो गई है।
इंडिया टुडे के अनुसार निर्माता डेजी के स्थान पर श्रद्धा कपूर को लेने की योजना बना रहे हैं। श्रद्धा कपूर हिन्दी सिनेमा का जाना-माना नाम है। वो इससे पहले प्रभाष के साथ ‘साहो’ में काम कर रही हैं। ऐसे में निर्माताओं को श्रद्धा डेजी की जगह एकदम सही नजर आ रही हैं। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
दूसरी तरफ यह समाचार भी आ रहा है कि निर्माता श्रद्धा कपूर के अलावा परिणीति चोपड़ा के नाम पर भी विचार कर रहे हैं। परिणीति चोपड़ा को पहले रामचरण तेजा के अपोजिट लेने का मानस बनाया गया था, लेकिन बाद में इस किरदार के लिए निर्माताओं ने आलिया भट्ट को लिया। एक बार फिर से निर्माता परिणीति चोपड़ा से सम्पर्क करने का प्रयास कर रहे हैं।