गाँधी जयन्ती 2020 के मौके पर प्रदर्शित होगी उधमसिंह बायोपिक

राजी, संजू और उरी द सर्जिकल स्ट्राइक सरीखी फिल्में देने वाले अभिनेता विक्की कौशल इन दिनों कई फिल्मों में काम कर रहे हैं। करण जौहर के बैनर तले बन रही हॉरर फिल्म के साथ ही वे भूषण कुमार के म्यूजिक एलबम में भी नजर आने वाले हैं। इसके अतिरिक्त वे शूजित सरकार के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘उधमसिंह बायोपिक’ में भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को इस फिल्म की प्रदर्शन तिथि की घोषणा की है। यह फिल्म आगामी वर्ष गांधी जयन्ती के अवसर पर 2 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी। हाल ही में इस फिल्म से विक्की कौशल का एक लुक सामने आया था। यह बायोपिक सरदार उधम सिंह की बहुरंगी जिंदगी पर बनाई जा रही है। उन्होंने इंग्लैंड में जाकर माइकल ओ डायर को मौत के घाट उतार दिया था। डायर साल 1919 में पंजाब का गवर्नर था जबकि जलियांवाला बाग की दर्दनाक घटना हुई थी। जलियांवाला बाग में ब्रिटिश पुलिस ने हजारों लोगों पर गोलियां चला दी थीं।

‘सरदार उधमसिंह’ की पटकथा रितेश शाह और शुबेन्दु भट्टाचार्य ने लिखी है। इससे पहले रितेश शाह ने 2016 में ‘पिंक’ में और शुबेन्दु भट्टाचार्य ने वर्ष 2013 में शूजित सरकार की फिल्म ‘मद्रास कैफे’ में एक साथ काम किया है। शूजित सरकार ने पिछले माह ही इस फिल्म के एक शेड्यूल की शूटिंग पूरी की है। इन दिनों शूजित सरकार अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना को लेकर फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ में बिजी है। यह पहला मौका होगा जब वे इन दोनों सितारों के साथ एक साथ किसी एक ही फिल्म में निर्देशित कर रहे हैं। इससे पहले वे अमिताभ बच्चन को शूबाइट, पीकू और पिंक में निर्देशित कर चुके हैं, वहीं आयुष्मान खुराना को उन्होंंने विक्की डोनर के जरिये बॉलीवुड में परिचित कराया था। बात करें विक्की कौशल के वर्कफ्रंट की तो वे इन दिनों करण जौहर के बैनर की हॉरर फिल्म भूत-पार्ट-1 द हांटेट शिप की शूटिंग कर रहे हैं।