शिल्पा शेट्टी के घर पहुंचा कोरोना, पूरा परिवार हुआ संक्रमित

मनोरंजन इंडस्ट्री पर भी कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बना हुआ है। आए दिन किसी कलाकार के संक्रमित या निधन की ख़बरें आ रही है। अब बॉलीवुड एक्‍ट्रेस श‍िल्‍पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) का पूरा परिवार कोरोना (Coronavirus) की चपेट में आ गया है। शिल्पा ने सोशल मीडया के ज़रिए इस बात का खुलासा किया है कि पिछले 10 दिनों से वो किस मुश्किल से गुज़र रही हैं। सबसे पहले श‍िल्‍पा (Shilpa Shetty) के सास-ससुर को कोरोना हुआ था और उसके बाद उनके दोनों बच्‍चों समीशा और व‍िवान को, उनकी मां को और आखिर में उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को कोरोना हो गया है। हालांकि एक्‍ट्रेस की र‍िपोर्ट नेगेटिव आई है।

श‍िल्‍पा ने अपने इंस्‍टाग्राम पर बयान जारी करते हुए ल‍िखा, 'प‍िछले 10 द‍िन हमारे परिवार के लिए काफी मुश्किलों भरे रहे हैं। मेरे सास-ससुर का कोविड-19 टेस्ट पॉज़िटिव आया है। इसके बाद समीषा, वियान-राज, मेरी मम्मी और आख़िर में राज संक्रमित हो गये। ये सभी अपने-अपने कमरों में आइसोलेटेड हैं और कोरोना के लिए जारी की गई आधिकारिक गाइडलाइन्‍स का पूरी तरह पालन कर रहे हैं।'

शिल्पा आगे बताती हैं, 'हमारे 2 हाउस-स्‍टाफ को भी पॉजेटिव पाए गए हैं और उन्‍हें अस्‍पताल में इलाज द‍िया जा रहा है। ईश्‍वर की कृपा है कि सभी सही होने की तरफ आगे बढ़ रहे हैं।'

वहीं श‍िल्‍पा ने इस बयान में बताया है कि उनकी खुद की र‍िपोर्ट नेगेटिव आई है।'

शिल्पा ने बताया कि प्रोटोकॉल के अनुसार, सभी सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा जा रहा है और हम बीएमसी और अधिकारियों के आभारी हैं, जिन्होंने तुरंत कार्रवाई की। शिल्पा ने सभी शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा- कृपया मास्क लगाए रहिए। सैनिटाइज़ करिए। कोविड पॉज़िटिव हों या ना हों, मानसिक तौर पर पॉज़िटिव बने रहिए।