निर्माता मुझे बेवजह फिल्मों से बाहर कर देते थे, मैं काली थी: शिल्पा शेट्टी

पिछले कई सालों से सैल्यूलाइड के परदे से दूर रह रही अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी छोटे परदे पर खूब दिखाई देती हैं। इन दिनों छोटे परदे के रियलिटी शो को गीता माँ और अनुराग बसु के साथ जज कर रही शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में अपने बारे में कुछ ऐसा खुलासा किया है जिससे उनके संघर्ष के बारे में पता चलता है। हाल ही में ‘ह्यूमन ऑफ बॉम्बे’ ग्रुप से बातचीत में शिल्पा ने अपने बॉलीवुड स्ट्रगल से जुड़े कुछ किस्से साझा किए। शिल्पा ने बताया, ‘मैं बहुत काली, लंबी और पतली थी। मैंने ग्रेजुएशन की और अपने पिता के साथ काम करने लगी। मैं अंदर ही अंदर कुछ बड़ा करने की ख्वाहिश पाले बैठी थी। कुछ अलग, कुछ बेहतर करना चाहती थी, लेकिन मुझे कभी ऐसा लगा ही नहीं कि मैं कर पाऊंगी। लेकिन जब मैंने एक फैशन शो में सिर्फ मस्ती के लिए पार्टिसिपेट किया तो मैं एक फोटोग्राफर से मिली जो मेरी तस्वीरें लेना चाहता था। मेरे लिए यह एक बहुत अच्छा मौका था अपने कंफर्ट जोन से बाहर आने का।

शिल्पा ने बताया कि यह उनके मॉडलिंग करियर की शुरुआत थी, जो उन्हें फिल्मों तक ले गई। उन्होंने कहा, कुछ भी आसानी से नहीं मिलता है। मैं 17 साल की थी जब इंडस्ट्री में कदम रखा। मैंने कभी भी दुनिया नहीं देखी थी और न ही चीजों को समझा था। जब कामयाबी की कसौटी पर कसे जाने का वक्त आया तो मैं तैयार नहीं थी। मुझे नहीं पता था हिंदी कैसे बोलते हैं। कैमरा के आगे हिचकिचाती थी। शिल्पा ने बताया, ‘मैंने बहुत कोशिश की लेकिन लगता था कि मैं बस पीछे-पीछे लटकी हुई हूं। एक पल को एन्जॉय करना और दूसरे को इगनोर कर देना आसान नहीं होता है। मुझे याद है कि ऐसे प्रोड्यूसर थे जिन्होंने बेवजह मुझे अपनी फिल्मों से बाहर कर दिया। कायनात मेरे पक्ष में नहीं थी। लेकिन मुझे लगातार कोशिश करते रहना था। जो मैं कर रही थी।

शिल्पा ने सबसे हटकर काम करने का फैसला किया और वह ब्रिटिश रिएलिटी शो बिग ब्रदर में चली गईं। यहां पर उन्हें नस्ल भेदी टिप्पणियों के साथ ही बहुत बुरा भला सुनना पड़ा। इन सबके बावजूद उन्होंने इस शो को जीता और इसी के चलते वह सुर्खियों में आ गईं और देखते ही देखते वह बहुत ज्यादा मशहूर हो गईं।