‘द ताशकंद फाइल्स’ के प्रदर्शन पर लटकी तलवार, शास्त्री परिवार की तरफ से भेजा गया लीगल नोटिस

दिवंगत प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की मौत पर आधारित विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द ताशकंद फाइल्स की प्रदर्शन पर तलवार लटक गई है। विवेक अग्निहोत्री को शास्त्री परिवार की ओर से लीगल नोटिस भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि फिल्म के जरिये बेबुनियाद विवाद और गैर जरूरी सनसनी फैलाने की कोशिश हो रही है। शास्त्रीजी की मौत नैचुरल थी, पर फिल्म में कुछ और दिखाया जा रहा है। उनकी मृत्यु पर किसी भी तरह के फाउलप्ले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

विवेक अग्निहोत्री ने इसके लिए एक टॉप पॉलिटिकल परिवार व कांग्रेस के एक्स सेक्रेटरी को कसूरवार ठहराया है। उन्होंने कहा, ‘मेरे भरोसेमंद सूत्रों ने मुझे बताया है कि यह लीगल नोटिस एक टॉप पॉलिटिकल फैमिली के कहने पर भिजवाया गया है। एक पूर्व कांग्रेसी नेता के कहने पर शास्त्रीजी के पोते विभाकर शास्त्री को बलि का बकरा बनाया जा रहा है। कांग्रेस के आल हुक्मरान क्यों फिल्म को रोकना चाह रहे हैं। मुझे लगातार बुली किया जा रहा है, मुझे धमकाया जा रहा है।’

इसके साथ ही उनका कहना है कि मैंने पूरी फिल्म शास्त्री परिवार के साथ मिलकर और जुडक़र बनाई है। ट्रेलर तो खुद सुनील शास्त्री जी ने लांच किया था। जब फिल्म प्रदर्शित की दहलीज पर है तो हमें नोटिस भिजवाया है। हमारे पास सुनीलजी और अनिल शास्त्री जी के कंसेन्ट लेटर हैं। उन दोनों ने मुझे प्रॉपर इंटरव्यू और रिसर्च मैटेरियल दिए थे। रहा सवाल लीगल नोटिस का तो उस फ्रंट पर हम मजबूत हैं। इसके अतिरिक्त पहले शास्त्री परिवार ने इस फिल्म की तारीफ की और अब बात से पलट रहे हैं। इस फिल्म को 7 अप्रैल को शास्त्रीजी के पोते विभाकर शास्त्री समेत परिवार के 25 लोगों ने देखा था। तब उनको पसन्द भी आई थीद्ध अब विभाकर शास्त्री ने लीगल नोटिस भेजा है। फिल्म कांग्रेस के टॉप लोगों को अच्छी नहीं लगी। उन्होंंने विभाकर शास्त्री से जबरन लीगल नोटिस भिजवाया, क्योंकि सीधे तौर पर तो वो नोटिस भिजवा नहीं सकते।