आदित्य चोपड़ा की फिल्म ‘बेफिक्रे’ में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ नजर आ चुकी अभिनेत्री वाणी कपूर (Vaani Kapoor) ने अपनी आगामी फिल्म ‘शमशेरा (Shamshera)’ के लिए कथक नृत्य को सीखने की शुरूआत कर दी है। वाणी कपूर ने अभी हाल ही में ऋतिक रोशन टाइगर श्रॉफ अभिनीत आदित्य चोपड़ा निर्मित अनाम फिल्म को पूरा किया है। इस फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा कर रहे हैं, जो इससे पहले आदित्य चोपड़ा के लिए ‘अग्निपथ’ और ‘ब्रदर्स’ का निर्देशन कर चुके हैं।
वाणी कपूर बेहतरीन नर्तकी के रूप में जानी जाती है लेकिन इस भूमिका के लिए, वह अपने नृत्य कौशल को चुनौती देने और एक कलाकार के रूप में अपनी सीमा को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं। उन्हें शास्त्रीय नृत्य शैलियों में पारंगत होने की की जरूरत है, ताकि वह जटिल नृत्यकला को सीख सके जो उनके लिए निर्धारित की जा रही है। वाणी अब कुछ महीनों से कथक सीखकर अपने नृत्य कौशल का सम्मान कर रही हैं और वह अपने नृत्य और शरीर की मुद्राओं को सही करने के लिए प्रतिदिन घंटों अभ्यास करती रही हैं।
वाणी कपूर कहती हैं, ‘चूंकि शमशेरा एक विशेष समय में सेट है, नृत्य दृश्यों के लिए मुझे एक बहुत ही भारतीय, बहुत ही शास्त्रीय बॉडी लैंग्वेज की आवश्यकता होती है, यही वजह है कि मैंने बारीकियों और अनुग्रह को सीखने के लिए कथक कक्षाएं लेना शुरू कर दिया। करण विशेष रूप से चाहते थे कि मैं एक और पारंपरिक भारतीय नृत्य शैली को अपनाऊं और पश्चिमी शैली से ब्रेक लेकर कोरियोग्राफी के लिए न्याय करूं जो मेरे लिए सेट की जा रही है।’ आदित्य चोपड़ा निर्मित ‘शमशेरा’ एक्शन थ्रिलर फिल्म में जिसमें रणबीर कपूर पहली बार परदे पर संजय दत्त के साथ खतरनाक दृश्यों को करते नजर आएंगे।