शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) किआरा आडवाणी (Kiara Advani) अभिनीत और संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित तेलुगू फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी (Arjun Reddy)’ की आधिकारिक हिन्दी रीमेक ‘कबीर सिंह (Kabir Singh Box Office)’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तहलका मचा दिया है। इस फिल्म को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। फिल्म देख चुके युवाओं को कहना है कि इस फिल्म को हम दोबारा सिनेमाघरों में देख सकते हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जो कारोबार किया है उससे इससे सलमान खान की ‘भारत’ को पीछे छोड़ दिया है।
एक नॉन-हॉलीडे वीकेंड पर रिलीज होने के बावजूद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया है और कई सारे रिकॉर्ड अपने पहले वीकेंड में ही ध्वस्त कर डाले हैं। फिल्म को मिल रहे जबरदस्त रिस्पांस का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसने अपने तीसरे दिन सलमान खान की ‘भारत’ से भी ज्यादा कमाई की है, जो कि ईद के मौके पर रिलीज हुई थी।
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) स्टारर ‘कबीर सिंह (Kabir Singh)’ ने अपने तीसरे दिन 27.91 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि सलमान खान (Salman Khan) की ‘भारत (Bharat)’ अपने पहले संडे केवल 27.90 करोड़ का कारोबार किया था। सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘भारत’ शुक्रवार के स्थान पर ईद के मौके पर बुधवार को प्रदर्शित हुई थी। इसके चलते रविवार को उसका बॉक्स ऑफिस पर 5वां दिन था। इस लिहाज से उसके कारोबार में गिरावट आना लाजमी था। शाहिद कपूर की फिल्म ने रविवार को भारत के मुकाबले कोई बड़ा तीर नहीं मारा है उसने सिर्फ 1 लाख रुपये का कारोबार इससे ज्यादा किया है।
कबीर सिंह (Kabir Singh) में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के अभिनय की हर कोई तारीफ कर रहा है। दर्शकों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्टस भी इसे शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के करिअर की बेस्ट फिल्म बता रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्होंने दिखा दिया है कि उनमें अभी काफी दम है। फिल्म के पहले वीकेंड के आंकड़े काफी धमाकेदार हैं। इसके चलते फिल्म के कारोबार पर नजर रखने वाले विश्लेषकों का अनुमान है कि यह फिल्म बुधवार को प्रदर्शन के 6ठे दिन 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के करियर की सबसे बड़ी सोलो हिट साबित होगी। फिल्म में शाहिद (Shahid Kapoor) के साथ कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी हैं, जिनके अभिनय की भी सराहना की जा रही है।