लागत 60 करोड़, कमाई 300 करोड़, ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर हुई ‘कबीर सिंह’

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कबीर सिंह रुकने का नाम नहीं ले रही है और दर्शक इस फिल्म के दीवाने हो रहे हैं। दूसरे वीकेंड में फिल्म ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 47.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस फिल्म का निर्माण सिने 1 स्टूडियो ने टी सीरीज के भूषण कुमार और किशन कुमार के साथ मिलकर किया है। इस फिल्म का कुल बजट 60 करोड़ है जिसमें प्रिंट, प्रचार-प्रसार का खर्चा शामिल है। यह तेलुगू हिट फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक है। फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा को पहले से ही उम्मीद थी कि इस फिल्म का हिन्दी वर्जन दर्शकों को ज्यादा पसन्द आएगा और यह बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी। लेकिन फिल्म ने जो कुछ किया है वह हैरान करने वाला है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अब तक वैश्विक स्तर पर 250 करोड़ का कारोबार कर चुकी है और उम्मीद की जा रही है कि यह इसी सप्प्ताह 300 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफल हो जाएगी। यह शाहिद कपूर के करिअर की पहली ऐसी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर यह कीर्तिमान स्थापित किया है।

बात करें इसके ताजा कारोबार की तो कबीर सिंह ने दूसरे शुक्रवार 12.21 करोड़ रुपये, शनिवार 17.10 करोड़ रुपये और रविवार को 17.84 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। रविवार को भारत-इंग्लैंड का विश्व कप में मुकाबला था, लेकिन इसका ज्यादा असर कबीर सिंह के कलेक्शन पर नहीं पड़ा।

कबीर सिंह ने पहले सप्ताह में 134.42 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। दस दिनों में यह फिल्म भारत से अब तक 181.57 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मंगलवार को 200 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफल हो जाएगी। कबीर सिंह ने 50 करोड़ का आंकड़ा 3 दिनों में, 100 करोड़ का आंकड़ा 5 दिनों में, 150 करोड़ का आंकड़ा 9 दिनों में और 175 करोड़ का आंकड़ा 10 दिनों में पार कर लिया है। शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म ‘कबीर सिंह’ तेलुगु फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का ऑफिशियल रीमेक है। बतौर सोलो हीरो 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली यह शाहिद कपूर की पहली फिल्म है।