मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है। मशहूर एक्टर राजपाल यादव (53) के पिता नौरंग यादव का निधन हो गया है। उन्होंने आज शुक्रवार (24 जनवरी) को अंतिम सांस ली। यह खबर सामने आने के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। राजपाल के पिता उम्र संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे और उनका दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था। उन्हें 21 जनवरी को ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। खबर है कि अंतिम संस्कार उनके गृह जिले शाहजहांपुर (यूपी) में होगा।
राजपाल एक दिन पहले ही थाईलैंड की यात्रा कर दिल्ली लौटे हैं। पिता के निधन के बाद राजपाल की एक पुरानी सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रही है। फोटो में राजपाल को पिता संग देखा जा सकता है। राजपाल ने कैप्शन में लिखा था, “मेरे पिता मेरी जिंदगी में मुझे प्रोत्साहित करने वाले सबसे बड़े इंसान थे। अगर आपने मुझ पर भरोसा नहीं किया होता तो मैं आज वो नहीं होता, जो हूं। मेरे पिता होने के लिए शुक्रिया। मैं आपसे प्यार करता हूं।” राजपाल को तमाम यूजर्स की तरफ से संवेदनाएं मिल रही हैं।
राजपाल से ही जुड़ी एक और खबर से उनके फैंस पहले से ही चिंता में हैं। राजपाल को 22 जनवरी को ईमेल के जरिये जान से मारने की धमकी मिली थी। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। राजपाल की पत्नी ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। राजपाल के प्रोजेक्ट्स पर नजर डालें तो उन्हें पिछली बार फिल्म 'बेबी जॉन' में देखा गया था। इसके अलावा उन्होंने पिछले साल 'भूल भुलैया 3' और 'चंदू चैंपियन' फिल्म में भी काम किया। फिलहाल राजपाल ‘वेलकम टू द जंगल' और 'आंख मिचौली 2' में काम कर रहे हैं।
रवि किशन को मनाली में हुए भगवान के दर्शन, उनके साथ थे ये एक्टर भीएक्टर रवि किशन (55) मुख्य तौर पर भोजपुरी और हिंदी फिल्मों में नजर आते हैं। वे गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद भी हैं। उन्होंने 700 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। हाल ही उन्होंने भगवान शिव के प्रति गहरी भक्ति साझा की और दावा किया कि उन्होंने पहाड़ों में देवता को देखा है। रवि ने यूट्यूब चैनल कैमरा7 को दिए इंटरव्यू में कहा कि मुझे याद है जब मैं मनोज बाजपेयी, मानव कौल, पीयूष मिश्रा के साथ ‘1971’ मूवी की शूटिंग कर रहा था…हम सभी मनाली में थे। हम वहां शूटिंग कर रहे थे।
हमने पूरी रात शूटिंग की और फिर हमारे पास सुबह के लिए भी शॉट थे इसलिए हमने सुबह तक शूटिंग जारी रखी। हम सूरज उगने का इंतजार कर रहे थे और पहाड़ों में हमारे चारों तरफ बर्फ थी। एक सीन की शूटिंग के दौरान मैंने पहाड़ों की तरफ देखा और शिवजी को चलते हुए देखा।
जब मैं शॉट दे रहा था, मैंने पहाड़ों की ओर देखा और तो पाया कि वहां से मानो शिवजी पहाड़ों पर सैर कर रहे हों और वो बहुत बड़े थे। मनोज मेरे ठीक बगल में थे। दीपक डोबरियाल भी वहां थे। मैंने उनसे भी देखने के लिए कहा। मुझे नहीं पता कि मनोज ने उन्हें देखा या नहीं, या शायद उन्हें लगा कि मैं कुछ और देख रहा हूं। उस वक्त मैंने शिव के दर्शन किए थे, जहां पर मैंने उनको चलते हुए देखा।