एक्टर अक्षय कुमार की मच अवेटेड मूवी ‘स्काई फोर्स’ आज शुक्रवार (24 जनवरी) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। यह फिल्म देशभक्ति से ओत-प्रोत है। इसमें अक्षय के साथ सारा अली खान और वीर पहाड़िया है। अक्षय के लिए पिछली कुछ फिल्मों का अनुभव अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में वे उम्मीद कर रहे हैं कि फैंस को उनकी यह फिल्म पसंद आएगी। बहरहाल अक्षय से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है। अक्षय ने मुंबई के बोरीवली ईस्ट में अपना एक अपार्टमेंट बेच दिया है।
अक्षय ने यह प्रॉपर्टी 4.25 करोड़ रुपए में बेची है, जो बोरीवली ईस्ट की स्काई सिटी में थी। इसे ओबेरॉय रियल्टी ने डवलप किया था। यह सोसाइटी 25 एकड़ जमीन पर फैली हुई है। इस प्रोजेक्ट में रेडी-टू-मूव 3 बीएचके, 3 बीएचके+ स्टूडियो के साथ-साथ डुपलेक्स अपार्टमेंट भी हैं। रियल एस्टेट कंसल्टेंट स्क्वायर यार्ड्स ने आज शुक्रवार (24 जनवरी) को इस डील की जानकारी दी। अक्षय ने यह प्रॉपर्टी नवंबर 2017 में 2.38 करोड़ रुपए में खरीदी थी, जिसे 78 प्रतिशत के प्रॉफिट के साथ बेचा गया है। इस अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 1073 वर्ग फुट है।
इस फ्लैट के साथ दो कार के पार्किंग स्पेस भी है। डील में 25.5 लाख रुपए स्टाम्प फीस और 30000 रुपए बतौर रजिस्ट्रेशन फीस दी गई। रजिस्ट्री डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक ये डील 21 जनवरी को रजिस्टर हुई। गौरतलब है कि स्काई सिटी मुंबई की लोकप्रिय सोसाइटियों में से एक है। इसमें अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन की भी कई प्रॉपर्टी हैं। अक्षय फिलहाल अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और दोनों बच्चों आरव व नितारा के साथ मुंबई के जुहू स्थित सी-फेस आलीशान डुप्लेक्स में रहते हैं। इस घर की कीमत 80 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।
रेमो सहित 4 दिग्गजों को ईमेल के जरिये मिली थी जान से मारने की धमकीकोरियोग्राफर रेमो डिसूजा बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों का डांस डायरेक्शन कर चुके हैं। रेमो ने एक खास मुकाम हासिल किया है। फैंस के बीच वे काफी लोकप्रिय हैं। हालांकि हाल ही उन्हें जानलेवा धमकी मिली थी। अब रेमो की पत्नी लिजेल ने मौत की धमकी मिलने की खबरों को खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि एक स्पैम मेल आया था, कोई धमकी नहीं थी। स्पैम मेल की भी पुलिस जांच कर रही है।
लिजेल ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में कहा कि यह झूठ है, ऐसा कुछ भी नहीं है। हमने भी इसे (मीडिया में) पढ़ा है। हमें कंपनी के ई-मेल आईडी पर किसी और चीज के बारे में एक स्पैम ई-मेल मिला, जिसके बारे में हमने पुलिस को इन्फॉर्म किया। साइबर सेल इसकी जांच कर रही है और उन्हें भी लगता है यह स्पैम है। इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। अगर कुछ है, तो पुलिस इसकी जांच करेगी। मुझे नहीं पता कि इसे मौत की धमकी से क्यों जोड़ा गया है।
हो सकता है कि मीडिया ने गलत दर्शाया हो। यह भी हो सकता है कि यह किसी और के लिए हो और उन्होंने चीजों को दूसरों के साथ जोड़ दिया हो। बता दें कि खबर आई थी कि कॉमेडियन कपिल शर्मा, एक्टर राजपाल यादव, रेमो और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा को पाकिस्तान से ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है।