गत 21 जून को प्रदर्शित हुई शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की ‘कबीर सिंह (Kabir Singh)’ ने युवाओं को अपने साथ जोडऩे में सफलता प्राप्त कर ली है। इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 20.21 करोड़ का कारोबार करते हुए जहाँ शाहिद के करिअर की पहली बड़ी सोलो ओपनर होने का खिताब अपने नाम किया है, वहीं इस फिल्म के 2रे दिन की कमाई के अनुमान सामने आने लग गए हैं।
बताया जा रहा है कि शनिवार को इस फिल्म के सुबह, दोपहर, शाम वाले शोज में दर्शकों का हुजूम सिनेमाघरों की ओर देखा गया है। इस भीड़ को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ तक की कमाई कर सकती है। यदि यह अनुमान सही निकलता है तो यह शाहिद कपूर के करिअर की पहली ऐसी फिल्म होगी जो दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर 45 करोड़ के आंकड़ें को पार करेगी।
शनिवार को इस फिल्म के दर्शकों में हुए इजाफे का सबसे बड़ा कारण विश्व कप क्रिकेट मैच में भारत का फीका प्रदर्शन भी रहा है। इस मैच में भारत ने अफगानिस्तान जैसी पिछड़ी टीम के सामने कमजोर प्रदर्शन करते हुए मात्र 224 रन बनाए। इस मैच को देख रहे दर्शक भारत के प्रदर्शन से नाराज होकर टीवी छोडक़र सिनेमाघरों में पहुँच गये। इसके चलते इस फिल्म ने शनिवार को भारी कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है।