शाहिद कपूर के करिअर की सबसे बड़ी ओपनर बनी ‘कबीर सिंह’, ‘पद्मावत’ को पीछे छोड़ा

शाहिद कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कबीर सिंह’ 21 जून को प्रदर्शित हो चुकी है। दो दिन से इस फिल्म को दर्शकों व समीक्षकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है। इस फिल्म के लिए यूथ का क्रेज देखा जा सकता है। शुक्र्रवार को प्रदर्शित हुई इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 20.21 करोड़ का कारोबार करके ट्रेड को हैरान कर दिया है। उम्मीद की जा रही थी कि यह फिल्म 15 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करेगी लेकिन इतना ज्यादा करेगी यह अनुमान नहीं लगाया जा सका था।

पिछले 15 वर्षों से बॉलीवुड में सक्रिय यह शाहिद कपूर की पहली फिल्म है जिसकी ओपनिंग इतनी शानदार रही है। इससे पहले शाहिद कपूर की सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली फिल्म ‘पद्मावत’ थी जिसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ रुपये की कमाई की थी, हालांकि यह शाहिद की सोलो हीरो वाली फिल्म नहीं थी।

सोलो हीरो के तौर पर ‘कबीर सिंह’ से पहले ‘शानदार’ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। गौरतलब है कि कबीर सिंह तेलुगू की सुपर हिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का आधिकारिक हिन्दी रीमेक है। इस फिल्म ने तेलुगू बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। उस हिसाब से इसका रीमेक बड़ी सफलता प्राप्त करने जा रहा है।