ड्रग्स केस: आर्यन के लिए खाना और जरूरत का सामान लेकर NCB ऑफिस पहुंचा शाहरुख खान का स्टाफ

क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। आर्यन खान को रविवार (3 अक्टूबर) को गिरफ्तार किया गया था। इस बीच शाहरुख के स्टाफ को हाल ही NCB ऑफिस के बाहर आर्यन के लिए खाना और अन्य जरूरी सामान के साथ देखा गया। इसकी कुछ फोटोज भी सामने आई हैं। फोटोज में शाहरुख के स्टाफ मेंबर्स हाथ में एक सूटकेस और लंच बॉक्स लिए नजर आ रहे हैं।

कुछ मीडिया खबरों के अनुसार इससे पहले गौरी खान अपने बेटे आर्यन के लिए बर्गर लेकर पहुंची थीं, हलाकि NCB ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी थी। साथ ही NCB ने आर्यन के लिए कुछ दिन पहले मुंबई के फेमस रेस्टोरेंट बड़े मियां से बिरयानी मंगवाई थी। आर्यन को बड़े मियां की बिरयानी परोसने के पीछे एक बड़ी वजह यह भी थी कि यह NCB ऑफिस से बेहद पास है।

आर्यन को कल अदालत में पेश किया गया था जहां उन्हें अन्य लोगों के साथ 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। कोर्ट आज आर्यन समेत अन्य आरोपियों की बेल पर सुनवाई करेगी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने उनकी हिरासत बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन 'अस्पष्ट आधार' का हवाला देते हुए अनुरोध को स्वीकार नहीं किया गया। आर्यन को पहले एक दिन के लिए NCB की हिरासत में भेजा गया था। लेकिन 4 अक्टूबर को, उनकी हिरासत 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई थी।

आपको बता दे, क्रूज ड्रग्स मामले में अब तक 17 लोगों को NCB गिरफ्तार कर चुकी है। इसमें एक विदेशी नागरिक भी शामिल है। इनमें से 8 लोग न्यायिक हिरासत में और अन्य 8 आरोपी 11 अक्टूबर तक NCB की कस्टडी में हैं।

अदालत ने जिन्हें जेल भेजा है उनमें आर्यन के अलावा उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा, इश्मीत सिंह चड्ढा, मोहक जायसवाल, मुनमुन धामीचा और नूपुर सतीजा शामिल हैं। इस केस में अधिकारियों ने कथित रूप से कोकीन, मेफेड्रोन, चरस, हाइड्रोपोनिक और एमडीएमए जैसी कई ड्रग्स और 1.33 लाख रुपए नगद जब्त किए हैं।