धांसू शुरुआत के लिए तैयार 'पठान', विदेशों में फिल्म की एडवांस बुकिंग ने तोड़ा KGF 2 का रिकॉर्ड!

दुनिया भर में सबसे ज्यादा पॉपुलर बॉलीवुड स्टार कहे जाने वाले शाहरुख खान 4 साल से ज्यादा समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे है। उनकी कमबैक फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम का धांसू एक्शन अवतार भी पसंद किया जा रहा है।बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ओपनिंग भारत में नहीं विदेशों में भी धांसू होने वाली है। भारत में फिल्म की एडवांस बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है लेकिन विदेशों में लिमिटेड बुकिंग चालू है। जर्मनी में 'पठान' की एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट्स बता रही हैं कि शाहरुख की फिल्म एडवांस बुकिंग से ही 150 हजार यूरो (1.32 करोड़ रुपये) तक पहुंच चुकी है। आपको बता दे, रॉकिंग स्टार यश की फिल्म KGF चैप्टर 2 ने जर्मनी में 144 हजार यूरो (1.2 करोड़ रुपये) का बिजनेस किया था। KGF 2 का जर्मनी में जितना लाइफटाइम कलेक्शन था, उससे ज्यादा 'पठान' की एडवांस बुकिंग अभी से हो चुकी है। जबकि पिछले साल की ही सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'पोन्नियिन सेल्वन-1' (PS-1) का जर्मनी में बिजनेस 155 हजार यूरो (लगभग 1.36 करोड़ रुपये) रहा था।

ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में भी जोरदार बुकिंग

इंडियन फिल्मों की बड़ी मार्केट्स में से एक ऑस्ट्रेलिया में 'पठान' ने एडवांस बुकिंग से करीब 80 हजार ऑस्ट्रेलियन डॉलर (45 लाख रुपये से ज्यादा) का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है। वहीं, शाहरुख की फिल्मों के लिए अमेरिका एक बड़ी मार्किट रही है। रिपोर्ट्स बता रही हैं कि USA में 'पठान' के ऑलमोस्ट 23 हजार टिकट बिक चुके हैं और फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 350 हजार डॉलर (2.8 करोड़ रुपये) कमा चुकी है। लिमिटेड एडवांस बुकिंग में जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और USA से ही फिल्म करीब 4.5 करोड़ रुपये का ओवरसीज ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है।

बॉलीवुड फिल्मों का टॉप ओवरसीज वीकेंड कलेक्शन

1. सुल्तान - 13.73 मिलियन डॉलर (111.60 करोड़ रुपये)
2. पद्मावत - 12 मिलियन डॉलर (97.54 करोड़ रुपये)
3. धूम 3 - 10.2 मिलियन डॉलर (82.91 करोड़ रुपये)
4. दंगल - 9 मिलियन डॉलर (73.15 करोड़ रुपये)
5. प्रेम रतन धन पायो - 8.9 मिलियन डॉलर (72.34 करोड़ रुपये)
6. दिलवाले - 8.52 मिलियन डॉलर (69.25 करोड़ रूपये)

इंडियन फिल्मों को अच्छी ऑडियंस देने वाले UAE (संयुक्त अरब अमीरात) में 'पठान' की एडवांस बुकिंग अभी शुरू ही हुई है। इसमें न्यूजीलैंड, कनाडा जैसे देशों के आंकड़े जुड़ने के बाद फिल्म की सॉलिड ओवरसीज कमाई होना तय नजर आ रहा है।