फिर दिखाई दे सकते हैं शाहरुख-दीपिका, रोहित-फराह की फिल्म में

गत सप्ताह फिल्मकार रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने घोषणा की कि फराह खान उनके बैनर के लिए एक एक्शन कॉमेडी फिल्म बनाएंगी। अब इस फिल्म के मेन लीड को लेकर चर्चाएँ होनी शुरू हो गई हैं। इसके लिए पहला नाम दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का सामने आ रहा है। कहा जा रहा है कि वे अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘छपाक’ का काम पूरा करने के बाद इस फिल्म पर जुट सकती हैं। ‘छपाक’ का निर्देशन मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) कर रही हैं।

बॉलीवुड के गलियारों में चर्चा यह भी है कि फराह खान (Farah Khan) उनके सामने फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को कास्ट करने का मन बना रही हैं। ऐसा फिल्म और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के बैनर से जुड़े लोगों ने भी कहा है। फराह के साथ शाहरुख की गहरी दोस्ती है। दोनों एक-दूसरे के मिजाज की फिल्मों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। फराह खान (Farah Khan) इस बार उन्हें हार्डकोर एक्शन फिल्म का प्रस्ताव दे रही हैं। बॉलीवुड में बतौर निर्देशिका फरहा खान (Farah Khan) को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी फिल्म ‘मैं हूँ ना’ से लेकर आए थे। इस फिल्म के बाद उन्होंने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बैनर के लिए ओम शांति ओम और हैप्पी न्यू ईयर का निर्देशन किया था।

देखना दिलचस्प होगा कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ‘सारे जहाँ से अच्छा’, ‘डॉन-3’, मधुर भंडारकर की ‘इंस्पेक्टर गालिब’ और फराह खान (Farah Khan) की फिल्म में से किसे चुनते हैं। फिलहाल इस मामले में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। गौरतलब है कि इससे पहले चारों ने फिल्म ‘चैन्नई एक्सप्रेस’ में साथ काम किया है। फिल्म में शाहरुख-दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में थे। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने फिल्म का निर्देशन किया था और फराह खान ने इस फिल्म के गीतों की कोरियोग्राफी की थी। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने शाहरुख-काजोल को लेकर ‘दिलवाले’ का निर्देशन भी किया था। वहीं दूसरी फराह खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को निर्देशित करने के अतिरिक्त उनके साथ बतौर कलाकार फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ (1998) और ‘कल हो न हो’ (2003) में नजर आ चुकी हैं। दीपिका पादुकोण ने अपना करियर शाहरुख खान के साथ ‘ओम शांति ओम’ के जरिये शुरू किया था। इसके 7 साल बाद वे उनके साथ ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में नजर आई थीं।