सलमान खान और भूमिका चावला अभिनीत ‘तेरे नाम’ का सीक्वल बनाया जा रहा है। वर्ष 2003 में आई सतीश कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने उस वर्ष के 7 फिल्मफेयर पुरस्कारों को अपनी झोली में डालने में कामयाबी प्राप्त की थी। इस फिल्म का सबसे सशक्त पक्ष इसकी पटकथा और इसका संगीत था। फिल्म के गीतों को आज भी श्रोताओं गुनगुनाते दिखाई दे जाते हैं। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। आज भी जब कभी इस फिल्म को टीवी चैनलों पर दिखाया जाता है दर्शक सभी कामों को छोडक़र इसे देखना पसन्द करते हैं। पिछले काफी समय से इस फिल्म के सीक्वल की चर्चा हो रही थी। कहा जा रहा था कि सतीश कौशिक जल्द ही इसका सीक्वल बनाने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के सीक्वल के लिए सतीश कौशिक ने सलमान खान ने बातचीत की थी लेकिन सलमान खान ने उन्हें कहा कि उन्हें यह कहानी दो युवाओं को लेकर बनानी चाहिए। उनकी उम्र अब इस प्रकार के किरदार अदा करने की नहीं है। जिसके बाद सतीश कौशिक ने दो नए कलाकारों को ‘तेरे नाम-2’ में लेने का मानस बनाया है। कहा जा रहा है कि सलमान खान इस फिल्म में कैमियो करते नजर आ सकते हैं। हालांकि अभी यह तय नहीं हो पाया है कि सलमान खान इस कैमियो को करेंगे या नहीं। सतीश कौशिक ने कुछ दिनों पूर्व ही सलमान खान के साथ उनकी फिल्म ‘भारत’ में काम किया है।
मुम्बई मिरर के अनुसार, तेरे नाम का सीक्वल बनाने की सारी तैयारियाँ पूरी की जा चुकी हैं लेकिन यह एक नई कहानी होगी। फिल्म की कहानी नॉथे इंडिया के एक गैंगस्टर के आसपास घूमेगी। इस बारे में निर्देशक सतीश कौशिक का कहना है कि, जी हाँ तेरे नाम-2 को लेकर जो समाचार आ रहे हैं वह सही हैं। मैं इस फिल्म को बना रहा हूँ। इस सीक्वल की कहानी पूरी हो चुकी है। यह भी एक प्रेम कहानी है जो कि उत्तर भारत के एक गैंगस्टर के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म की शूटिंग इसी साल के अन्त तक शुरू हो जाएगी। इससे ज्यादा मैं कुछ और नहीं कहना चाहता हूँ। फिलहाल सतीश कौशिक पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ‘कागज’ में व्यस्त हैं। यह सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। इसकी शूटिंग उत्तरप्रदेश की कई लोकेशन्स पर की जा रही है। इस फिल्म के पूरा होने के बाद सतीश कौशिक ‘तेरे नाम’ सीक्वल पर काम करना शुरू कर देंगे।