मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं मेरे पैरंट्स साथ नहीं रहे : सारा अली खान

केदारनाथ' और 'सिंबा' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'लव आज कल (Love Aaj Kal)' के प्रमोशन में बीजी है। फिल्म प्रमोशन के दौरन जब सारा अली खान से पूछा गया कि क्या आपको कभी इस बात का अफसोस होता है कि आपके माता-पिता साथ नहीं रहे? वे अगर साथ होते, तो आपकी जिंदगी कुछ और होती? इसका जवाब देते हुए सारा अली खान ने कहा कि मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं कि वे दोनों साथ नहीं हैं। मुझे नहीं लगता है कि अगर दो लोग एक-दूसरे के साथ नहीं रहना चाहते, तो उनका साथ रहना जरूरी है। लोग अक्सर कहते हैं कि हम एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं, लेकिन हम अपने बच्चों के लिए एक साथ रह रहे हैं। यह सोच मुझे बिलकुल समझ ही नहीं आती। अगर आप ही खुश नहीं हैं, तो आप अपने बच्चों को कैसे खुश रख पाएंगे? जैसे हवाई जहाज में कहा जाता है कि पहले आप अपना मास्क पहनें फिर दूसरे की सहायता करें। आप खुद घुटन से जी रहे हैं, तो अपने बच्चे को मास्क कैसे लगाएंगे? आज मेरे पास एक घुटन भरे घर के बजाए दो खुशहाल घर हैं, तो मैं बहुत खुश हूं।

आपको बता दे, 'लव आज कल' में सारा अली खान के साथ लीड रोल में कार्तिक आर्यन है। ‘लव आज कल’ सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म की सीक्वल है। यह वेलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी, 2020 को रिलीज होगी। सारा अली खान इसके बाद वरुण धवन की फिल्म 'कुली नंबर 1' दिखाई देगी।