अमृता सिंह (Amrita Singh) की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने बॉलीवुड में दो सफल फिल्मो के जरिये अपनी जो शुरूआत की है उसे देखकर ऐसा लगता है कि अब वे इस तरह की सफलता नहीं चाहती हैं जिसमें वे मात्र ‘शो पीस’ नजर आएं। गत वर्ष सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ ‘केदारनाथ (Kedarnath)’ के जरिये अपनी अलग पहचान बनाने वाले सारा के शुरूआती करिअर में ‘सिम्बा’ जैसी सुपर हिट फिल्म भी शामिल है। लेकिन सिम्बा (Simmba) की सफलता ने सारा को उस तरह की फिल्मों में काम न करने की सीख दी है। सिम्बा में सारा का किरदार मात्र 15-20 मिनट का था।
बताया जा रहा है कि हाल ही में उन्हें इस वर्ष की ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ फिल्म ‘उधमसिंह (Udham Singh)’ का प्रस्ताव आया, जिसे उन्होंने बड़ी विनम्रता के साथ ठुकरा दिया। कहा जा रहा है कि ऐसा उन्होंने फिल्म में नायिका के लिए दमदार किरदार न होने के चलते किया। उधमसिंह में पूरा फोकस विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के किरदार पर होगा। नायिका का रोल सिर्फ सपोर्टिंग होगा। इसी कारण के चलते सारा अली खान ने इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया है। सारा अली खान (Sara Ali Khan) अब उन्हीं फिल्मों में काम करना चाहती है जिनमें उनका किरदार दमदार हो जिसमें वे अपनी अभिनय क्षमता को प्रदर्शित कर सके।
सारा अली इन दिनों निर्देशक इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) के साथ फिल्म ‘लव आजकल-2’ में काम कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) नजर आएंगे। जिन्होंने गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर सोनू के टीटू की स्वीटी और इस वर्ष लुका छुपी दी है। इम्तियाज अली की यह फिल्म उनकी पिछली फिल्म ‘लव आजकल’ का सीक्वल है, जिसमें सारा अली खान (Sara Ali Khan) के पिता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ काम किया था।