सारा अली खान कार्तिक के साथ शिमला में घूमती आईं नजर, तस्वीरें वायरल

सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों इम्तियाज अली की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग शिमला में कर रहे हैं। इस बीच दोनों स्टार्स वक्त निकालकर शहर की सड़कों पर आम लोगों के बीच निकल पड़े। दोनों ने ही अपने मुंह कपड़े से ढंके हुए थे ताकि कोई उन्हें पहचान न सके, लेकन फिर भी उनके कुछ फैंस ने उन्हें पहचान लिया। शिमला की सड़कों पर घूमते सारा-कार्तिक की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। वायरल हो रही इन फोटो में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपना मुंह छुपाया हुआ है। लेकिन मुंह छुपा होने के बावजूद भी फैन्स ने उन्हें आखिर पहचान ही लिया। जिसके बाद इन दोनों ने अपने फैन्स के साथ फोटो खिंचवाए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों पर कार्तिक-सारा के फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं।

इस वायरल फोटो को कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है। तस्वीरों को शेयर करते हुए फैन क्लब ने कैप्शन में लिखा, 'शिमला में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान।'

बता दें, फिल्म की बात करें तो फिलहाल इसका टाइटल तय नहीं हुआ है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो ये 2009 में आई फिल्म लव आज कल की सीक्वल फिल्म है। ये पहली बार है जब सारा और कार्तिक को एक साथ सिल्वर सक्रीन पर देखा जाएगा। फिल्म अगले साल वैलेटाइन्स डे के मौके पर रिलीज होगी।

सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की ये जोड़ी तब सुर्खियों में आई जब एक्ट्रेस सारा अली खान ने करण जौहर के टॉक शो में खुलासा किया कि कार्तिक आर्यन पर उनका क्रश है, तभी से इन दोनों को लेकर फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है। फैन्स दोनों को एक साथ फिल्म में भी देखना चाहते हैं।