करण जौहर (Karan Johar) के बैनर तले बनी फिल्म ‘अग्निपथ (Agneepath)’ में कांचा चीना का अविस्मरणीय किरदार निभाने वाले संजय दत्त एक बार फिर से उनके बैनर की फिल्म ‘कलंक (Kalank)’ में नजर आने जा रहे हैं। मंगलवार को इस फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जिसने दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है। मुम्बई में लांच किए गए टीजर के अवसर पर मीडिया ने उपस्थित स्टार कास्ट से भी सवाल जवाब किए। ऐसे ही एक सवाल के जवाब में संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने कहा कि मेरे पर लगा ‘कलंक (Kalank)’ मिट गया है।
जब संजय दत्त (Sanjay Dutt) से सवाल किया गया कि उनकी लाइफ का कोई ऐसा ‘कलंक’ जिसे वह हमेशा के लिए मिटा देना चाहते हैं। इस तीखे सवाल पर संजय दत्त का बड़ा साधारण और छोटा सा जवाब सबको खामोश कर गया। संजय दत्त (Sanjay Dutt) में कहा, ‘मैं जेल गया था, यही ‘कलंक (Kalank)’ है मुझ पर, मुझे लगता है कि अब वह मिट गया है।’ ‘कलंक (Kalank)’ के टीजर लॉन्च पर सबसे कम संजय दत्त ने बात की। संजय दत्त (Sanjay Dutt) से जब भी कोई सवाल किया गया, वह बड़ी शांति से कम शब्दों का चुनाव कर जवाब देते थे। ‘कलंक (Kalank)’ जैसी फिल्म से जुडक़र ख़ुशी जताते हुए संजय ने कहा कि वरुण, आलिया, सोनाक्षी, आदित्य और मैडम, माधुरीजी के साथ काम बहुत साल बाद किया है। धर्मा प्रोडक्शन के साथ हमेशा जुड़ा रहना चाहता हूं।’
इस मौके पर संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने करण जौहर (Karan Johar) के पिता यश जौहर (Yash Johar) को याद कर कहा कि मैं जौहर साहब के बहुत करीब था, आज जब करण को आगे बढ़ता हुआ देख रहा हूं तो बहुत गर्व होता है। इवेंट में फिल्म की स्टारकास्ट के साथ निर्देशक अभिषेक बर्मन, निर्माता करण जौहर और साजिद नाडियाडवाला भी मौजूद थे।