सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी ईद पर प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘भारत’ का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। सोमवार को उन्होंने बॉलीवुड सेलेब्स के लिए ‘भारत’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी जिसमें कई सितारे शामिल हुए। कैटरीना कैफ आसमानी रंग की डे्रस में बहुत खूबसूरती के साथ नजर आईं। आज सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फिल्म के नए गीत को जारी करने की सूचना देने के साथ ही नया पोस्टर भी जारी किया है जिसमें वे नेवी ड्रेस में नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों सलमान खान ने ‘भारत’ का एक गाना ‘जिन्दा’ रिलीज किया था। इस गाने को दर्शकों ने काफी पसंद किया इस गाने में सलमान अलग अलग लुक में नजर आए और उनके हर लुक को दर्शकों का पूरा प्यार मिला। अब एक्टर की फिल्म ‘भारत ‘का एक और नया गाना ‘तुरपेया’ कल रिलीज होगा। इस गाने को आवाज विशाल- शेखर और सुखविंदर सिंह ने दी है।
फिल्म ‘भारत’ का अगला गाना ‘तुरपेया’ एक और प्रेरणादायक ट्रैक होगा, जिसने अभी से प्रशंसकों को अपनी और आकर्षित करना शुरू कर दिया है। ‘तुरपेया’ अपने बेहतरीन संगीत और मजबूत शब्दों के साथ अपने राष्ट्र के लिए प्यार को पुनर्जीवित कर देगा। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस गाने के रिलीज के बारे में जानकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में सलमान ने बताया कि यह गाना कल रिलीज होगा। अली अब्बास जफऱ के निर्देशन में बनी फिल्म ‘भारत’ में सलमान खान, कैटरीना कैफ और दिशा पाटनी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इससे पहले रिलीज हुए नए गाने ‘जिन्दा’ में दिशा पटानी और कैटरीना कैफ के साथ सलमान की शानदार केमिस्ट्री की झलक देखने को मिली। जिसने दर्शकों को फिल्म के प्रति और अधिक उत्सुक कर दिया है। यह गीत मजबूत और प्रेरक शब्दों का सही कॉम्बिनेशन, जो इस ट्रैक को और अधिक मजबूत बना देता है।
फिल्म ‘भारत’ इस साल ईद के मौके पर 5 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म में छह दशकों तक फैले एक व्यक्ति का सफऱ दिखाया जाएगा। सलमान खान अपने इस सफरनामा के दौरान छह अलग-अलग लुक में नजऱ आएंगे। सलमान ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है, जो इस फिल्म के ट्रेलर और इसके अभी तक के आए गानों को देख के आसानी से लगाया जा सकता हैं।