सलमान खान ने अपनी सफल फ्रेंचाइजी दबंग के तीसरे भाग की शूटिंग 1 अप्रैल से मध्यप्रदेश के महेश्वर में शुरू कर दी है। शूटिंग की शुरूआत दबंग के टाइटल ट्रैक ‘हुड़-हुड़ दबंग’ हुई जिसकी शूटिंग पूरी करने की जानकारी सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर दी है। सलमान खान ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे काला चश्मा और नीले रंग की शर्ट पहने नजर आ रहे हैं और अपनी मूंछों को संवार रहे हैं और उनके सामने बड़ी दाढ़ी और सिर पर लाल कपड़ा बांधे हुए एक साधु खड़ा नजर आ रहा है। सलमान इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, ‘दबंग-3 के गाने हुड़-हुड़ दबंग की शूटिंग हुई खत्म’।
सलमान खान पर यह गीत नर्मदा घाट स्थित मंदिर में लगन मंडप का सेट तैयार किया गया था। इसी सेट पर 14 अप्रैल को फिर एक 1 दिन की शूटिंग होगी। वैसे महेश्वर में एक सप्ताह तक शूटिंग चलेगी। इसमें 4 व 5 अप्रैल को शूटिंग नहीं हुई। 5 अप्रैल को भूतड़ी अमावस्या होने से निमाड़ मालवा के श्रद्धालु बड़ी संख्या में नर्मदा घाट पहुंचने लगते हैं। सलमान खान और प्रभु देवा एक दशक बाद एक साथ काम कर रहे हैं।