कोर्ट में पेश नहीं हुए सलमान खान, मिली हाजिरी माफी, इस दिन होगी अगली सुनवाई

काला हिरण शिकार मामले (Black Buck Poaching Case) में आज यानी शुक्रवार को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की जोधपुर कोर्ट (Jodhpur Court) में पेशी होनी थी। लेकिन इस पेशी के सलमान कोर्ट नहीं आए। सलमान खान के वकील हस्तीमल सारस्वत कोर्ट में जाने से पहले कहा कि सलमान खान कोर्ट नहीं आएंगे। कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख 19 दिसंबर की रखी है। सलमान खान ने बताया है वह फिल्म शूट के साथ टाईअप होने की वजह से आने में असमर्थ हैं।

बता दे, सलमान खान पिछली सुनवाई पर पेश नहीं हुए थे जिसके बाद कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा था कि अगर अगली बार पेशी नहीं हुई तो कड़ी करवाई की जाएगी।

बता दें कि इस पेशी से पहले सलमान को सोशल मीडिया पर सोपू गैंग ने जान से मारने की धमकी मिली थी। 16 सितंबर को डाले गए इस फेसबुक पोस्ट में सोपू गैंग के गुर्गे गैरी शूटर ने सलमान की तस्वीर पर लाल क्रॉस का निशाना लगाया है। इसके साथ ही ये लिखा गया है कि भारतीय कानून सलमान को भले ही माफ कर दे लेकिन विश्नोई समाज ने उन्हें मौत की सजा सुनाई है।

पिछली बार भी लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को मारने की धमकी दी थी तब उसे गिरफ्तार कर बीकानेर जेल में डाल दिया गया था। लॉरेंस ने कहा, 'तू क्या कर लेगा, मैं खुलेआम मारूंगा। जोधपुर कोर्ट में सलमान खान को मारूंगा। फिर उन्हें पता चलेगा।'

सोपू गैंग हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों में फैला हुआ है जहां पर इसके गुर्गे बिश्नोई समाज से हैं। बिश्नोई समाज हिरणों की पूजा करता है और पहले भी सलमान खान के खिलाफ जोधपुर की कोर्ट में मुकदमा लड़ रहा है। इसे देखते हुए जोधपुर में सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किए गए हैं। जोधपुर के जिला और सत्र न्यायालय में सलमान खान के दो मामले चल रहे हैं- पहला मामला काले हिरणों के शिकार से जुड़ा है। कांकाणी में काले हिरणों के शिकार के मामले में 25 अप्रैल 2018 को सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई गई थी जिसके खिलाफ सलमान खान ने सजा निलंबन की याचिका न्यायालय में दायर कर रखी है। दूसरे मामले में 2016 में लोअर कोर्ट ने अवैध हथियार के मामले में सलमान खान को बरी कर दिया था, इसके खिलाफ राजस्थान सरकार ने जिला और सत्र न्यायालय में अपील की है। इन दोनों मामलों की सुनवाई जिला और सत्र न्यायालय में चल रही है जिसमें सलमान खान को पेश होना है।