सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी प्रदर्शित फिल्म ‘भारत’ के प्रमोशन में कैटरीना कैफ के साथ जुटे हुए हैं। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी ‘भारत’ आगामी 5 जून को ईद के मौके पर प्रदर्शित होने जा रही है। इस प्रमोशनल इवेंट के दौरान वे मीडिया से कई प्रकार के सवाल जवाब कर रहे हैं। ऐसा ही एक सवाल पत्रकारों ने सलमान से उनकी पुरानी फिल्मों के रीमेक को लेकर किया तो सलमान खान ने भी पूरे बेफिक्रे होकर इस सवाल का जवाब दिया।
सलमान ने कहा कि वह किसी भी हिन्दी फिल्म के रीमेक का हिस्सा नहीं बनना चाहेंगे। रही बात मेरी किसी फिल्म के रीमेक की तो मैं सोचता हूँ कि मेरी वर्ष 1991 में आई फिल्म ‘लव’ का रीमेक बन सकता है। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री रेवती नजर आई थी। साथ में अमजद खान ने एक अहम् भूमिका का निर्वाह किया था। इसी बारे में आगे बात करते हुए सलमान खान ने कहा कि फिल्म ‘लव’ को लेकर वरुण धवन ने उनसे बात की थी और कहा था कि वह बहुत की शानदार पिक्चर थी।
गौरतलब है कि सलमान खान की आगामी प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘भारत’ भी दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘एन ओड टू माई फादर’ का रीमेक है। यह फिल्म आगामी माह 5 जून को ईद के मौके पर प्रदर्शित होने जा रही है।