सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी अगली फिल्म ‘इंशाअल्लाह (Inshallah)’ की घोषणा कर दी है। वे इस फिल्म के जरिये 20 साल बाद संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के साथ काम करने जा रहे हैं। अपनी इस फिल्म की घोषणा सलमान खान (Salman Khan) ने अपने ट्वीट के जरिये की है। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) नजर आएंगी। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की पाँचों उंगलियाँ घी में हैं। उनके पास बड़े-बड़े फिल्ममेकर की फिल्में हैं। हाल ही में उन्होंने एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ को साइन किया है और अब संजय लीला भंसाली की फिल्म और वो भी सलमान खान (Salman Khan) के साथ। इसे कहते हैं सोने पे सुहागा। दो बेहतरीन निर्देशकों के साथ अपने अभिनय को और निखारने में सफल होंगी आलिया।
सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी घोषणा में यह नहीं बताया है कि उनकी यह फिल्म प्रदर्शित कब होगी। लाइफ बैरी डॉट कॉम का पूर्वानुमान है कि सलमान खान अपनी इस फिल्म को आगामी वर्ष ईद के मौके पर प्रदर्शित करेंगे। अक्टूबर माह से वे इस फिल्म की शूटिंग शुरू करते हुए मार्च में खत्म करेंगे, उसके बाद इसे अगले वर्ष ईद पर प्रदर्शित किया जाएगा। हालांकि संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) अपनी फिल्मों को पूरा करने में लम्बा वक्त लेते हैं लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी है कि यदि सलमान खान (Salman Khan) के साथ काम करना है तो उन्हें फिल्म को कम समय लगाकर पूरा करना होगा। सम्भवत: वे ऐसा ही करेंगे।
सलमान खान (Salman Khan) की ‘भारत (Bharat)’ ईद (EID) पर प्रदर्शन के लिए तैयार है। अब वे 1 अप्रैल से दबंग-3 की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं जो इसी वर्ष दिसम्बर में प्रदर्शित होगी। अक्टूबर तक वे इसका काम खत्म कर लेंगे और इसके बाद वे संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म को शुरू करेंगे। आगामी ईद पर दर्शकों को दो बड़ी फिल्मों का टकराव देखने को मिलेगा। 2020 ईद (Eid 2020) पर करण जौहर (Karan Johar) रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ को प्रदर्शित करने जा रहे हैं, वहीं सलमान खान (Salman Khan) ईद पर ईदी लेना नहीं भूलते हैं। वे हर हाल में अपनी फिल्म ‘इंशाअल्लाह (Inshallah)’ को ईद पर ही प्रदर्शित करेंगे।