सलमान खान (Salman Khan) के बैनर तले बनी निर्देशक नितिन कक्कड़ की फिल्म ‘नोट बुक (Notebook)’ का दूसरा गीत ‘लैला. . .’ जारी कर दिया गया है। प्रनूतन बहल पर फिल्माए गए इस गीत में अपने प्रेम को पाने की लालसा को दर्शाया गया है। जहाँ फिल्म के पहले गीत ‘नहीं लगदा . . .’ में अपने प्रेमी से मिलने की इच्छा को दर्शाया गया था, वहीं ‘लैला’ के साथ रोमांटिक फीलिंग्स को पेश किया गया है।
इस गीत के बोलों को अभेन्द्र उपाध्याय ने लिखा, विशाल ने संगीतबद्ध किया और ध्वनि भानुशाली ने इसे अपनी सुमधुर आवाज में गाया है। नोटबुक के बारे में कहा जा रहा है कि यह कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बनी एक रोमांटिक फिल्म है, जिसे देखकर दर्शकों के जेहन में यह सवाल उमड़ेगा कि क्या कोई किसी को ऐसे भी प्यार कर सकता है जिससे कभी मिलना ही नहीं हुआ हो। सलमान खान ने इस फिल्म के पहले पोस्टर को जारी करते हुए अपने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे ही शब्दों का इस्तेमाल किया था।
नोटबुक को पूरी तरह से कश्मीर में ही फिल्माया गया है। इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल डेब्यू करने जा रहे हैं। प्रनूतन बहल अभिनेता मोहनीश बहल की बेटी और स्वर्गीय अभिनेत्री नूतन की पोती हैं, वहीं जहीर इकबाल सलमान खान के दोस्त इकबाल के पुत्र हैं। फिल्म का निर्माण सलमान खान के बैनर तले मुराद खेतानी, अश्विन वर्दे और सलमान खान ने किया है। इस फिल्म का 29 मार्च को प्रदर्शन होने जा रहा है।