सलमान खान (Salman Khan) की ईद के मौके पर प्रदर्शित हुई फिल्म ‘भारत’ ने बॉक्स ऑफिस (Bharat Box Office Report) पर 42.30 करोड़ की जबरदस्त शुरूआत लेते हुए इस बात का अनुमान जताया था कि यह फिल्म 3रे दिन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफल हो जाएगी। लेकिन ट्रेड विश्लेषकों के तमाम प्रकार के दावे गलत साबित हुए और यह फिल्म शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 22.20 करोड़ का कारोबार करते हुए 95.50 करोड़ पर आकर अटक गई।
फिल्म समीक्षकों ने तीसरे दिन का अनुमान लगाते हुए कहा था कि शुक्रवार को सलमान खान की फिल्म आसानी से 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। उनका ये अनुमान पहले और दूसरे दिन की कमाई देखने के बाद आया था। 3रे दिन 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने से चूकी सलमान खान की ‘भारत’ चौथे दिन शनिवार को 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो गई है। ‘भारत’ को देशभर में 4200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। साथ ही इस फिल्म को वीकेंड का भी फायदा मिल रहा है। फिल्म को लेकर दर्शकों से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
फिल्म ‘भारत’ में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover), आसिफ शेख, तब्बू (Tabu) और दिशा पाटनी (Disha Patani) जैसे कलाकर अहम किरदार में दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने निर्देशित किया है। फिल्म प्रदर्शन से पहले इन सब ने मिलकर इसको खूब प्रमोट किया था। ये पूरी टीम कई इवेंट में ‘भारत’ प्रमोशन के सिलसिले में दिखाई दी थी। मीडिया के कई सवालों के जवाब देते हुए सलमान खान ने खूब सुर्खियां बटोरी। साथ ही सोशल मीडिया पर भी फिल्म को खूब प्रमोट किया था।