ईद के मौके पर 5 जून को प्रदर्शित हुई सलमान खान (Salman Khan) कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म ‘भारत (Bharat)’ ने शुक्रवार को अपने सफर के 10 दिन पूरे कर लिए हैं। इस फिल्म के कारोबार में पहले दिन के मुकाबले 90 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। पहले दिन इस फिल्म 42.30 करोड़ का कारोबार किया था, जबकि 10वें दिन इस फिल्म 4 करोड़ का कारोबार किया है। इस सहित इसका कुल कारोबार 184 करोड़ के लगभग हो चुका है। इस फिल्म के कारोबार में आ रही गिरावट का सबसे बड़ा कारण विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता है। प्रदर्शन के दिन से अब तक इस फिल्म के सफर के मध्य में टीम इंडिया के तीन मुकाबले हो चुके हैं जिनके चलते भी कारोबार प्रभावित हुआ है। इस फिल्म के कारोबार पर सबसे बड़ा असर कल रविवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच से पड़ेगा। दर्शकों में फिल्म से ज्यादा भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर उत्सुकता है।
‘भारत’ को लेकर अब यह कहा जा रहा है कि यदि इस फिल्म के प्रदर्शन के दौरान विश्व कप क्रिकेट के मैच नहीं होते तो निश्चित रूप से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल हो जाती। इस प्रतियोगिता के चलते इसको बॉक्स ऑफिस पर बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि यह फिल्म अपने प्रदर्शन के 10 दिनों में अपनी लागत वसूल करने में सफल हो गई है। अब इसके 200 करोड़ तक पहुँचने में मुश्किलात सामने आ रही हैं। वैसे उम्मीद है कि यह फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।
16 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच है जो कि विश्व कप का सबसे महत्वपूर्ण मैचेस में से एक है तो इस दिन भी भारत के कलेक्शन बहुत ज्यादा प्रभावित होंगे। 'भारत' का लाइफ टाइम बिजनेस 200 करोड़ रुपये के आसपास सिमट सकता है।