‘भारत’: ट्रेलर जारी, कॉमेडी और भावनाओं का तगड़ा मिश्रण, वजनदार हैं संवाद

सलमान खान की बहुप्रतीक्षित और बहुचर्चित फिल्म ‘भारत’ का ट्रेलर निर्माताओं ने आज तय तारीख से 2 दिन पहले ही जारी कर दिया है। जब से ट्रेलर जारी हुआ है वह वायरल हो गया है। यूट्यब पर इसे लगातार देखा जा रहा है। इसके साथ ही इस ट्रेलर को टी सीरीज की साइट पर भी देखा जा रहा है। 5 जून को प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म के ट्रेलर का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। ट्रेलर से पहले सलमान खान हर दिन फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर रहे थे। फिल्म का ट्रेलर काफी असरकारक लग रहा है। ट्रेलर में सबसे पहले सलमान संवाद बोलते हुए आते हैं, जिसमें वह खुद को मिडिल क्लास का बूढ़ा आदमी कहते हैं। ‘भारत’ में साल 1964 से लेकर 2010 तक यानी लगभग 50 साल की इस कहानी में सलमान खान के बचपन से लेकर बुढ़ापे तक का सफर है। फिल्म के ट्रेलर में प्रभावशाली दृश्य, संवाद और दर्शकों को आकर्षित किए जा सकने वाले सभी तरह के मसाले डाले गए हैं। सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ अनोखे अंदाज में नजर आई हैं। ट्रेलर में जितने दृश्यों में वे नजर आई हैं उन्होंने साड़ी पहन रखी है और फर्राटेदार हिंदी बोलकर सलमान को जवाब दे रही हैं।

ट्रेलर तीन मिनट 11 सेकंड लम्बा है जिसमें काफी कुछ दिखाया गया है। फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा नोरा फतेही, तब्बू, जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार दिखाई दे रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर देखकर यह साफ है कि बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ के पार निकल जाएगी।

ट्रेलर में दिखाए गए संवाद वजनदार हैं। इन्हेंं सुनने के बाद अहसास हो रहा है कि पूरी फिल्म के संवाद शानदार होंगे। सलमान खान के अतिरिक्त कैटरीना कैफ के हिस्से में कुछ ऐसे संवाद आए हैं जो दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर करेंगे। उम्मीद है इस फिल्म के संवाद लम्बे समय तक दर्शकों के जेहन में याद रहेंगे। ‘भारत’ में सलमान खान 5 अलग-अलग लुक में दिखाई दे रहे हैं। कभी सलमान आपको हंसाएंगे तो कभी रुलाएंगे और कभी उत्साहित कर जोश से भी भर देंगे।
फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर अपनी मजबूती दर्शा रहा है। बैकग्राउंड स्कोर सुनते ही दिल खुश हो जाता है। बैकग्राउंड स्कोर के बीट्स इतने शानदार हैं कि इसे बार-बार सुनने को जी करता है। ट्रेलर का पहला हिस्सा जहाँ कॉमेडी से भरा हुआ है वहीं दूसरा हिस्सा भावनाओं से लबरेज है। फिल्म का लेखन निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। मूल रूप से ‘भारत’ कोरियन फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ का आधिकारिक हिन्दी रीमेक है। इस फिल्म का निर्माण टी सीरीज ने अतुल अग्निहोत्री और सलमान खान के साथ मिलकर किया है।