ईद के मौके पर प्रदर्शित होने जा रही सलमान खान की ‘भारत’ का ट्रेलर कल जारी किया गया, जिसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिसाद मिला है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों ने राय दी उससे यह स्पष्ट हो गया है कि यह सलमान खान की एक और 200 करोड़ी फिल्म होगी। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ नजर आएंगी जो इससे पहले उनके साथ ‘टाइगर जिंदा है’ में नजर आ चुकी हैं।
सलमान खान ने अपने स्तर पर इस फिल्म का प्रमोशन सोशल मीडिया पर शुरू कर दिया है। बॉलीवुड के गलियारों में ‘भारत’ की इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि कैटरीना कैफ ने अपने आप को इस फिल्म के प्रमोशन से अलग कर लिया है। अब कैटरीना ‘भारत’ के प्रमोशनल इवेंट्स में शामिल नहीं होंगी। बताया जा रहा है कि इसकी वजह है रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’। भारत इस साल ईद के मौके पर प्रदर्शित होने वाली है और इसका ट्रेलर एवेंजर्स: एंड गेम के साथ जोड़ा जाएगा। ‘एवेंजर्स: एंड गेम’ के प्रदर्शन के बाद ‘भारत’ का प्रमोशन शुरू हो जाएगा पर कैटरीना इस दौरान मौजूद नहीं होंगी। वे ‘सूर्यवंशी’ के शूट पर जाने से पहले अपने रोल की तैयारी में व्यस्त होंगी।