मैं और सलमान काम को गम्भीरता के साथ लेते हैं : कैटरीना कैफ

हाल ही में सलमान खान के साथ फिल्म ‘भारत (Bharat)’ को पूरा करने वाली कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ में काम करना स्वीकार किया है। यह उनकी अक्षय कुमार के साथ नौ साल बाद वापसी होगी। इस फिल्म के जरिये जहाँ वे अक्षय कुमार के साथ अपने करिअर की 8वीं फिल्म करेंगी वहीं रोहित शेट्टी के साथ वे पहली बार काम करेंगी। सूर्यवंशी की घोषणा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करने के बाद उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि सलमान कभी नहीं चाहेंगे कि उनकी फिल्म इंशाअल्लाह और सूर्यवंशी का बॉक्स ऑफिस पर टकराव हो।

अपने हालिया दिए एक और बयान में उन्होंने कहा है कि वे और सलमान खान काम को हमेशा सीरियसली लेते हैं। 10 दिन पूर्व ‘भारत’ का ट्रेलर जारी किया जा चुका है जिसे दर्शकों ने काफी सराहा है। इससे पहले भी उनकी जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त की है। उनका कहना है कि जब मैं और सलमान साथ काम करते हैं तो हमारी सबसे अच्छी बात यह होती है कि हम काम के इम्पोर्टेंस को समझते हैं। काम को हमेशा सीरियसली लेते हैं।

काम के दौरान देखने वाली स्थिति बिल्कुल भी नहीं होती है। सलमान जानते हैं कि मैं किरदार और फिल्म को लेकर अपना एक हजार प्रतिशत देती हूँ। इस बात को लेकर उन्हें मुझ पर पूरा भरोसा रहता है। हम सेट पर आते हैं। पहले रिहर्सल और फिर अपने सीन करते हैं। इस तरह हम साथ में अच्छा काम करते हैं। जब हम काम पर आते हैं तो हमारा एक ही माइंडसेट होता है। सलमान किसी भी काम को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।

आगामी 5 जून को ईद के मौके पर प्रदर्शित होने वाली ‘भारत’ कोरियन फिल्म ‘ओड टू माइ फादर’ का आधिकारिक हिन्दी रीमेक है। इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने निर्देशित किया है जो इससे पहले सुल्तान और टाइगर जिंदा है बना चुके हैं।