सलमान की 'दबंग 3' को इस बॉलीवुड एक्टर ने बताया 'वाहियात', कहा - अगर ये फिल्म 1990 के दशक में रिलीज होती तो...

सलमान खान (Salman Khan) 'भारत' के बाद एक बार फिर से दर्शकों के सामने ‘दबंग-3 (Dabangg 3)’ के जरिये रू-ब-रू होने जा रहे हैं। शुक्रवार 20 दिसम्बर यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि यह पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल होगी। जहां एक तरफ सलमान खान के फैन्स में इस फिल्म को लेकर क्रेज है वही दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्टर और फिल्म समीक्षा करने वाले कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने फिल्म को सिरे से रिजेक्ट कर दिया है। कमाल आर खान ने सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3 (Dabangg 3)' को खराब फिल्म बताया है और कहा है कि अगर यह फिल्म 1990 के दशक में रिलीज होती तो जरूर ब्लॉकबस्टर हो सकती थी। कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने 'दबंग 3' को लेकर ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि फिल्म 'दबंग 3 (Dabangg 3)' बिल्कुल बेकार और वाहियात फिल्म 'मरजावां' की तरह सुपर्ब और ब्रिलियंट है। 30 फीसदी फिल्म स्लो मोशन में है। तो भाई के कुछ फैन इस पर सिंगल स्क्रीन थिएटर में जरूर हल्ला मचा सकते हैं। हां अगर यह फिल्म 1990 के दशक में रिलीज हुई होती तो ब्लॉकबस्टर हो सकती थी।

बता दे, 'दबंग 3' में सलमान खान एक बार फिर चुलबुल पांडे के किरदार में नजर आ रहे हैं और इस बार तो फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।

सलमान खान (Salman Khan) की 'दबंग 3 (Dabangg 3)' को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है। प्रभुदेवा ने इससे पहले सलमान खान की फिल्म 'वॉन्टेड' का डायरेक्ट किया था, और यह फिल्म सुपरहिट रही थी। 'दबंग 3' से बॉलीवुड एक्टर संजय मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर डेब्यू करने जा रही हैं। सलमान खान अभिनीत दबंग-3 को 120 करोड़ की लागत से बनाया गया है। इस फिल्म ने प्रदर्शन पूर्व ही सैटेलाइट राइट, म्यूजिक राइट और प्राइम वीडियो राइट्स के जरिए 155 करोड़ रुपये की वसूली कर ली है। इस तरह से यह 35 करोड़ का मुनाफा कमा चुकी है। अब प्रदर्शन के साथ ही जो भी कमाई आएगी वह पूरी तरह से मुनाफा ही होगा।