वैसे ईद के अतिरिक्त जब कभी सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिल्म के साथ आए हैं उनकी फिल्मों ने ओपनिंग बेहतरीन ली है। दो वर्ष पूर्व वे ईद (EID) पर जब वे ‘ट्यूबलाइट (Tubelight)’ के साथ असफल हो गए थे तब वे क्रिसमस के मौके पर पुन: आए और ‘टाइगर जिंदा है (Tiger Zinda Hai)’ के जरिये एक बार फिर से अपनी लोकप्रियता को सिद्ध करने में सफल रहे। टाइगर जिंदा (Tiger Zinda Hai)’ है ने पहले दिन 34.10 करोड़ का कारोबार किया था।
इस वर्ष सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर से ऐसा ही कुछ करने जा रहे हैं। वर्ष 2019 क्रिसमस के मौके पर उनकी सफल और चर्चित सीरीज ‘दबंग (Dabangg)’ का तीसरा भाग ‘दबंग-3 (Dabangg-3)’ प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में अब ‘भारत (Bharat)’ के बाद जबरदस्त बज बन गया है। ‘भारत (Bharat)’ को देखकर सिनेमाघरों से बाहर निकल रहे दर्शकों का कहना था कि अब ‘दबंग-3 (Dabangg-3)’ देखने में मजा आएगा। ‘चुलबुल पांडे’ नया इतिहास बनाएगा। दर्शकों की यह प्रतिक्रिया, जिज्ञासा इस बात का सबूत है कि सलमान खान की फिल्मों को लेकर दर्शक कितना बेचैन रहता है।
‘भारत’ (Bharat) को शुरूआत में जो सफलता मिली है उससे यह तो तय है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ तक पहुँचने की क्षमता रखती है। उनकी इस सफलता का असर क्रिसमस के मौके पर प्रदर्शित होने वाली ‘दबंग-3’ पर जरूर पड़ेगा। उम्मीद की जा रही है कि दबंग-3 पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 42.30 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल हो जाएगी। इस फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा कर रहे हैं जिन्होंने सलमान खान के करिअर में बदलाव लाया था।