‘भारत’ से डरा पाकिस्तान, सलमान खान की फिल्म पर बैन

बॉलीवुड सितारे सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘भारत (Bharat)’ को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) बुरी तरह से डर गया है। मिनिस्ट्री ऑफ इंफॉर्मेशन एण्ड ब्रॉडकास्टिंग ऑफ पाकिस्तान ने एक सर्कुलर जारी किया है जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान (Pakistan) में ईद से दो दिन पहले और इसके दो हफ्ते बाद तक कोई भी भारतीय फिल्म पाकिस्तान में प्रदर्शित नहीं होगी। गौरतलब है कि पाकिस्तान में ईद के मौके पर सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘भारत (Bharat)’ का प्रदर्शन होने जा रहा था, लेकिन अब यह प्रदर्शन नहीं होगा। पाकिस्तान (Pakistan) में अभिनेता फवाद खान की फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। अपनी फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर दुर्दशा न हो इसके चलते वहाँ पर ‘भारत’ के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है।

कहा जा रहा है कि पाकिस्तान (Pakistan) सेंसर बोर्ड ने यह कड़ा कदम अपनी घरेलू फिल्मों की वजह से लिया है। पाक दर्शक अपनी घरेलू फिल्मों के स्थान पर भारतीय फिल्मों को ज्यादा पसन्द करते हैं जिसके उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल हो जाती हैं। फवाद खान भारतीय फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। ‘उरी’ हमले के बाद बॉलीवुड ने पाक सितारों के साथ काम करने पर प्रतिबंध लगाया था, जिसके चलते उन्हें भारत छोडक़र वापस पाकिस्तान जाना पड़ा था। सलमान खान की फिल्म ‘रेस-3’ को गत वर्ष पाकिस्तान में प्रदर्शित नहीं होने दिया गया था। वैसे भी इन दिनों पुलवामा हमले (Pulwama Terrorist Attack) के बाद से बॉलीवुड पाकिस्तान के विरोध में आ गया है। उसने पाकिस्तानी सितारों के साथ काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।