सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म भारत को लेकर कहा जा रहा है कि इस फिल्म को बड़े स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा। देश के मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में इसे प्रदर्शित किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के चलते सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों ने हॉलीवुड फिल्म डार्क फीनिक्स को अपने यहाँ प्रदर्शित करने से इंकार कर दिया है। ‘भारत’ को पूरे देश भर में लगभग 4500 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित किया जाएगा।
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 100 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनाया गया है। सलमान खान ने इस फिल्म के बजट पर पूरी तरह लगाम लगाने का प्रयास किया था लेकिन फिर भी यह फिल्म 100 करोड़ के बजट से ऊपर चली गई है। पिछले दिनों में प्रदर्शित बड़े बजट की फिल्मों का जो हश्र हुआ है उसे देखते हुए सलमान खान ने अपनी फिल्म की टिकट दरों में वृद्धि नहीं करने का फैसला लिया है। सिंगल स्क्रीन पर इस फिल्म की दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। हालांकि मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों ने अपने यहाँ पर इस फिल्म की टिकट दरों में 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि की है।
इस फिल्म के पहले दिन के कारोबार को लेकर कहा जा रहा था कि यह 30 से 40 करोड़ के मध्य कारोबार करेगी। लेकिन जब से इस बात की जानकारी मिली है कि मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों ने अपने यहाँ पर इसकी टिकट दरों में वृद्धि की है तब से इन अनुमानों में कोई निश्चित अनुमान तय नहीं हो पा रहा है।
ट्रेड विश्लेषकों का कहना है कि 5 जून को भारत-दक्षिण अफ्रीका का विश्व कप मैच है जिसके चलते इसके कारोबार पर असर पड़ेगा। यह सही है लेकिन फिर भी जिस तरह से इसकी एडवांस बुकिंग को लिया गया है उसे देखते हुए यह तय माना जा रहा है कि यह फिल्म 30 करोड़ तक तो पहले दिन पहुंच ही जाएगी।
इस फिल्म की सफलता में सबसे बड़ा योगदान माउथ पब्लिसिटी का भी रहेगा। क्रिकेट मैच दोपहर 3 बजे से लेकर 11 बजे तक हैं। इससे पहले वाले शो में जो दर्शक फिल्म देखेंगे वही इसका भाग्य तय करेंगे। यदि इन दर्शकों को फिल्म पसन्द आती है तो जो दर्शक पहले दिन क्रिकेट मैच का मजा लेंगे वह दूसरे दिन सिनेमाघरों का रुख करेंगे। इसी के चलते इस फिल्म को बड़ी कामयाबी मिलेगी।