सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ ने महज 5 दिन के सफर में बॉक्स ऑफिस पर 150+ का कारोबार करते हुए स्वयं को सफलतम फिल्मों की श्रेणी में शामिल करवा लिया है। लेकिन इसके बाद सामान्य दिनों में उसका कारोबार 50 प्रतिशत से ज्यादा गिर गया है। सोमवार को छठे दिन फिल्म ने 9.20 करोड़ का कारोबार किया और मंगलवार 7वें दिन इस फिल्म ने 8.30 करोड का कारोबार किया है। इस तरह से इस फिल्म ने अपने पहले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर 167.60 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है।
इस फिल्म को अब 200 करोड़ी क्लब में शामिल होने के लिए 33 करोड़ की और आवश्यकता है। ट्रेड पर नजर रखने वालों का अनुमान है कि इस आंकड़े को वह गुरुवार से सोमवार तक छूने में कामयाब हो जाएगी। अभी आगामी सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्म प्रदर्शित नहीं हो रही है जिसके चलते सलमान खान को अभी कमाई के लिए और वक्त मिल रहा है।
आगामी शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर तापसी पन्नू अभिनीत हॉरर फिल्म ‘गेम ओवर’ और एक हॉलीवुड फिल्म का प्रदर्शन होने जा रहा है। हॉलीवुड फिल्मों का दौर बुरा चल रहा है ऐसे में उम्मीद है कि ‘भारत’ को कमाई का अच्छा अवसर मिलेगा। हो सकता है इसके चलते वह रविवार तक ही 200 करोड़ में शामिल हो जाए।