वैश्विक स्तर पर 250 करोड़ के पार पहुँची ‘भारत’, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘भारत (Bharat)’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जहाँ 200 करोडी क्लब में शामिल होने की तैयारी कर ली है, वहीं अगर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बात करें तो फिल्म वल्र्डवाइड स्तर पर अब तक 250 करोड़ रुपये की कुल कमाई कर चुकी है। सलमान खान की इस फिल्म का क्रेज तो दर्शकों पर तभी से है जब से इस फिल्म का ऐलान हुआ था। फिल्म के बारे में मेकर्स दर्शकों का उत्साह भी नए-नए फोटोज और वीडियोज के जरिए से बनाए भी रखे हुए थे। लेकिन जब फिल्म सिनेमाघर पहुंची, तो भी दर्शकों को इंप्रेस करने में कामयाब रही है। इसी का असर अब फिल्म के कारोबारी आंकड़ें के रूप में दिखाई दे रहा है।

2रे सोमवार टेस्ट भी पास हुई ‘भारत’

ईद के मौके पर प्रदर्शित हुई सलमान खान-कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘भारत’ बॉक्स ऑफिस पर मंगलवार को अपने सफर के 14दिन पूरे करने जा रही है। प्रदर्शन के 13वें दिन पड़े दूसरे सोमवार को इस फिल्म ने जो कारोबार किया है उससे यह स्पष्ट हो गया है कि यह 14वें बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफल हो जाएगी। फिल्म ने दूसरे सोमवार 2.75 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया है। इसी के साथ ये फिल्म 200 करोड़ रुपये कमाई के आंकड़ें के बेहद करीब आ पहुंची है। फिल्म ने अब तक कुल 197.75 करोड़ रुपये की कुल रकम हासिल कर ली है। ट्रेड विश्लेषक सुमित काडेल ने इसके आंकड़ें जारी किए हैं।

अब नजर ‘उरी’ पर

सलमान खान की इस फिल्म के शानदार कारोबारी आंकड़ें अब विक्की कौशल की ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ को चुनौती देती दिख रही है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 245 करोड़ रुपये का का कारोबार किया था। ऐसे में अब नजर बस इस बात पर है कि सलमान खान की फिल्म विक्की की फिल्म को कब तक पीछे धकेल पाती है।