आरोप / सलमान की बीइंग ह्यूमन में होती है मनी लॉन्ड्रिंग : अभिनव सिंह कश्यप

बीती 14 जून को सशक्त अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अवसाद में आकर स्वयं को फांसी पर लटका लिया। उनकी मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर लेकर जबरदस्त बहस शुरू हो गई है। बॉलीवुड के कई सितारे नेपोटिज्म को लेकर अपने साथी सितारों पर जबरदस्त प्रहार किया है। इन्हीं में शामिल हुए हैं वर्ष 2010 में बॉलीवुड की दिशा और दशा बदलने वाले निर्देशक अभिनव सिंह कश्यप, जिन्होंने सलमान खान को वर्तमान स्टारडम प्रदान करने में सबसे अहम् भूमिका निभाई है। उनकी निर्देशित ‘दबंग’ ऐसी फिल्म रही है जिसने हिन्दी सिनेमा के उन दर्शकों को पुन: सिनेमाघरों में खींचा जो अपने एसी कमरों में बैठकर छोटे परदे पर फिल्में देख रहा था। इस फिल्म की सफलता के बाद ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ी, 200 करोड़ी और 300 करोड़ी क्लबों की शुरूआत हुई। फिल्ममेकर अभिनव सिंह कश्यप ने सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले की गहराई से जांच करने की मांग की है। साथ ही, उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने नाकामी के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और उनके परिवार पर आरोप लगाया है।

अभिनव कश्यप ने अपने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए सलमान खान और उनकी फैमिली पर जोरदार हमला बोला है। अभिनव ने सलमान खान की चैरिटी करने करने वाली संस्था बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन पर निशाना साधा है। फेसबुक पोस्ट में अभिनव कश्यप ने आरोप लगाया है कि सलमान खान की चैरिटी करने वाली संस्था केवल चैरिटी का दिखावा करती है, असल में यह संस्था मनी लॉन्ड्रिंग का अड्डा बनी हुई है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'जनाब सलीम खान साहब का सबसे बड़ा आइडिया है बीइंग ह्यूमन। बीइंग ह्यूमन की चैरिटी महज एक दिखावा है... 'दबंग' की शूटिंग के दौरान मेरी आंखों के सामने 5 साइकल बंटती थीं... अगले दिन अखबारों में छपता था कि दानवीर सलमान खान ने 500 साइकिल गरीबों में बांटी... सारी कोशिश सलमान खान की गुंडे मवाली वाली छवि को सुधारने की थी ताकि इनके तमाम क्रिमिनल कोर्ट केस में मीडिया और जज इनपर थोड़ी रियायत बरतें।'

अभिनव ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 'आज बीइंग ह्यूमन 500 रुपये की जीन्स 5 हजार में बेचता है... और पता नहीं किन-किन तरीकों से चैरिटी के नाम पर मनी लॉन्ड्रिंग चल रही है। सीधी सादी जनता की आंखों में धूल झोंककर उनसे नोट बटोर रहे हैं ये धूर्त लोग... इनकी मंशा किसी को कुछ देने की नहीं, सिर्फ लेने की है। सरकार को चाहिए कि बीइंग ह्यूमन की भी गहरी जांच हो... मैं सरकार का पूरा सहयोग करूंगा।'

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद अभिनव कश्यप ने यशराज फिल्म्स और सलमान खान के परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। अभिनव सिंह कश्यप ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट में इतना तक कहा दिया था कि अगर उन्हें कुछ होता है तो उसका जिम्मेदार खान परिवार होगा।