बन सकता है ‘टाइगर’ का अगला भाग, एक और कोरियन फिल्म के रीमेक में नजर आएंगे सलमान खान

सलमान खान (Salman Khan) को लेकर इन दिनों अली अब्बास जफर ‘भारत (Bharat)’ की शूटिंग में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि इन दिनों इसकी शूटिंग को तेजी से पूरा किया जा रहा है, क्योंकि सलमान खान को मार्च माह से अपनी घरेलू फिल्म ‘दबंग-3’ को शुरू करना है। बताया जा रहा है कि इस वर्ष के अन्त में क्रिसमस के मौके पर उनकी यह फिल्म प्रदर्शित होने जाएगी।

‘भारत’ का निर्माण सलमान खान के बहनोई अतुल अग्निहोत्री कर रहे हैं, जो उनके साथ इससे पहले ‘बॉडीगार्ड’ बना चुके हैं। कहा जा रहा है कि अतुल अग्निहोत्री ने हाल ही में एक और कोरियन फिल्म ‘वेटरन’ के अधिकार खरीदे हैं जिसको वे सलमान खान के साथ बनाने का विचार कर रहे हैं। वर्ष 2015 में वेटरन ने कोरिया बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे। यह वहाँ की उस वर्ष की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। मूल रूप से यह एक्शन कॉमेडी फिल्म है जिसमें एक जासूस लडक़े की कहानी को बयां किया गया है।

जब से इस फिल्म के समाचार बॉलीवुड में फैला है तभी से इस बात का कयास लगाया जा रहा है कि अली अब्बास जफर के निर्देशन में ही सलमान खान एक बार फिर से ‘टाइगर’ को परदे पर ‘जिंदा’ करेंगे। अर्थात् इस फिल्म को सलमान खान की ‘टाइगर’ सीरीज की तीसरी फिल्म के रूप में देखा जा रहा है। लेकिन यह बात हो नहीं सकती है क्योंकि ‘टाइगर’ आदित्य चोपड़ा के पास रजिस्टर्ड है, वो नहीं चाहेंगे कि उनकी हिट फ्रेंचाइजी को कोई और निर्माता बॉक्स ऑफिस पर भुनाने की कोशिश करे। सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म भारत को पूरा करने में लगे हुए हैं। इसके चलते उन्होंने फिल्म स्टूडियो को ही अपना घर बना लिया है। वे चाहते हैं कि ‘भारत’ की शूटिंग हर हाल में फरवरी माह में पूरी हो जाए जिससे वह अपनी अगली फिल्म ‘दबंग-3’ की शूटिंग शुरू कर सकें। दबंग-3 का निर्देशन इस बार प्रभुदेवा कर रहे हैं। इसे क्रिसमस के मौके पर प्रदर्शित करने की योजना है, जबकि ‘भारत’ ईद के मौके पर प्रदर्शित हो रही है।