फिल्म इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए सबसे जरूरी है यह चीज: सलीम खान

सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘भारत’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। हाल ही में इन प्रमोशन इवेंट में उनके पिता सलीम खान भी शामिल हो गए। सलमान खान की फिल्म आगामी बुधवार 5 जून को ईद के मौके पर प्रदर्शित होने जा रही है। इंडिया टुडे से खास बातचीत में सलमान और सलीम खान ने बताया कि इंडस्ट्री में बने रहने के लिए कौन सी ऐसी चीज है जो बहुत जरूरी है। सलमान खान की तुलना अगर अमिताभ बच्चन से की जाए तो, एक समय ऐसा था कि अमिताभ बच्चन की एक के बाद एक सारी फिल्में सुपरहिट होती थीं ऐसा ही सलमान के साथ भी देखने को मिल रहा है। जब अमिताभ से इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि मेरी तुलना सलमान, शाहरुख या आमिर से तब करिएगा जब वे 70 साल के हो जाएंगे। सलमान के इतने समय तक बने रहने के पीछे आपको कौन सा फैक्टर लगता है जिसने अहम रोल अदा किया हो। इस सवाल के जवाब में सलीम खान ने कहा- मोहब्बत सबसे बड़ी चीज होती है।

सलीम खान ने कहा- ‘सराहना एक चीज होती है, मगर सराहना से बढक़र मोहब्बत होती है। उसे लोगों का प्यार मिलता है। उसके अंदर ईमानदारी है।’ जब सलमान से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ‘पहले इंडस्ट्री में एंटर करना बहुत मुश्किल था। इसके बाद अब तक का सफर और कठिन था, अब यहां से आगे का सफर और ज्यादा टफ होगा। हम इससे लड़ेंगे। ये हमारा काम है। लोग हमें पसंद करते हैं। मेरी फिल्में देखने के लिए बड़ी तादाद में जाते हैं। हमें फॉलो करते हैं, तो स्टारडम को बनाए रखने के लिए सिर्फ मैं ही नहीं, हम सभी कोशिश कर रहे हैं।’

सलमान खान ने अपने पिता के साथ फिल्म को प्रमोट करने की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने प्रशंसकों के लिए साझा की है। एक फोटो में वे अपने पिता सलीम खान के साथ सोफे पर बैठे हैं। सलीम खान हाथ उठाते हुए किसी बात का जवाब दे रहे हैं और सलमान खान उनकी तरफ देखते हुए खुलकर हंस रहे हैं। यह फोटो इस वक्त इंटरनेट पर वायरल हो रही है।