बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म फिल्म 'साहो (Saaho)' बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा रही है। 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने दो हफ़्तों में हिंदी वर्ज़न में 140 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। वहीं, वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शंस 424 करोड़ के पार हो गये हैं। एक तरफ जहां श्रद्धा की फिल्म लगातार कमाई कर रही है वही दूसरी तरफ एक्ट्रेस ने अपनी एक पुरानी बीमारी के बारें में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया। श्रद्धा कपूर ने बताया वह पिछले 6 सालों से एंग्जायटी जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला को इंटरव्यू के दौरान श्रद्धा कपूर ने अपने निजी जिंदगी के बारे में ढेर सारी बातें बताई। अपनी बीमारी पर बात करते हुए श्रद्धा कपूर ने कहा- ‘मुझे काफी समय तक एंग्जाइटी के बारे में पता ही नहीं था। ये फिल्म आशिकी 2 के बाद की बात है जब मुझे दर्द हो रहा था लेकिन जांच में कुछ सामने नहीं आया था।'
श्रद्धा कपूर आगे कहती हैं- 'इसके बाद मैंने और भी बहुत सारे टेस्ट कराए लेकिन डॉक्टरों की रिपोर्ट में मेरी किसी भी बीमारी का खुलासा नहीं हो रहा था। ये हैरान करने वाला था क्योंकि मैं बार-बार सोच रही थी कि मुझे ये दर्द क्यों हो रहा है। फिर कुछ समय बाद मुझे फिजिकली एंग्जाइटी महसूस हुआ। मैं अभी भी एंग्जाइटी से जूझ रही हूं, लेकिन अब पहले से बेहतर हूं।
फिल्म साहो में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर और जैकी श्रॉफ ने मुख्य भूमिका निभाई है। 'साहो' का निर्देशन सुजीत ने किया है। साहो ने 130 करोड़ की वर्ल्डवाइड ओपनिंग ली थी, जबकि दो दिनों में फ़िल्म ने 205 करोड़ का ग्रॉस कर लिया था। रिलीज़ के 5 दिनों में साहो 350 करोड़ की ग्रॉस कलेक्शन वर्ल्डवाइड कर चुकी थी। इस फिल्म का बजट तकरीबन 350 करोड़ रुपये हैं।